यूपी: पूर्व-चेयरमैन चुनाव लड़ने आए, ट्रक भर मुर्गा लाए, लोगों में बंटवा दिया!
वीडियो वायरल हुआ तो पूर्व-चेयरमैन ने कहा कि ये सब ऊपरवाला करवा रहा है.
.webp?width=210)
उत्तर प्रदेश के शामली जिले में एक शख्स ने ट्रक भर मुर्गा बंटवा दिया. शामली के कांधला में पूर्व चेयरमैन हाजी इस्लाम ने इस काम को अंजाम दिया है. इस्लाम ने चुनाव में वोटरों को लुभाने के लिए मुर्गा बंटवा दिया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो इस्लाम ने कहा ये सब ऊपर वाला करा रहा है.
आज तक की रिपोर्ट के मुताबिक, ये मामला शामली के एक कस्बे कांधला का है. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि लोग मुर्गा लेने के लिए एक-दूसरे पर टूट पड़ रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद पूर्व चेयरमैन हाजी इस्लाम ने आज तक को बताया,
“जनता ने मुझ जैसे गरीब आदमी को चेयमैन बनाया, तो मैंने सोचा की जनता का एहसान उतार दूं. लेकिन मैं जानता हूं कि ये एहसान मैं नहीं उतार सकता हूं.”
इस्लाम ने आगे कहा कि उनकी इतनी हैसियत ही नहीं है कि वो इतने मुर्गे बंटवा सकें. ये सब कुछ ऊपरवाला करवा रहा है.
चुनाव लड़ने जा रहे हैं इस्लामहाजी इस्लाम साल 2012 से 2017 तक चेयरमैन रह चुके हैं. वो इस बार भी अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं. बीते 14 नवंबर को हाजी ने एक ट्रक भरकर मुर्गे भेजे. जिसे देखकर लोगों की लाइन लग गई. करीब एक घंटे तक मुर्गे बांटे गए. लाइन में लगे जिन लोगों को मुर्गा नहीं मिला था, उन्हें भरोसा दिलाया गया कि अगली बार उन्हें भी मुर्गा दिया जाएगा.
बीते दिनों एक ऐसी ही घटना तेलंगाना में देखने को मिली थी. तेलंगाना में TRS नेता राजनाला श्रीहरि ने लोगों के बीच शराब की बोतलें और मुर्गे बांटे थे. दरअसल, तेलंगाना के मुख्यमंत्री KCR अपनी नेशनल पार्टी लॉन्च करने जा रहे थे. पार्टी की लॉन्चिंग से पहले TRS नेता राजनाला श्रीहरि ने 200 मुर्गे और 200 शराब की बोतलें लोगों के बीच बांट दी थीं.
वीडियो- केजरीवाल के जाने के बाद कुर्सी क्यों चली, मूर्ति वाले ने लल्लनटॉप को बताया