The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • up cm yogi adityanath share success story of boatman mahakumbh prayagraj

"महाकुंभ में नाविक परिवार ने कमाए 30 करोड़ रुपये", सीएम योगी का हैरतअंगेज दावा

CM Yogi Adityanath ने कहा कि महाकुंभ के दौरान उत्पीड़न, अपहरण, डकैती और हत्या की एक भी घटना रिपोर्ट नहीं की गई. उन्होंने ये भी कहा कि महाकुंभ के जरिए ऐसा बुनियादा ढांचा प्रदान किया गया है, जिसका फायदा शहर को दशकों तक मिलेगा.

Advertisement
up cm yogi adityanath share success story of boatman mahakumbh prayagraj
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ में नाविकों की कमाई का ब्योरा दिया. (तस्वीर:इंडिया टुडे)
pic
शुभम सिंह
5 मार्च 2025 (Published: 05:26 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ (Mahakumbh) में नाविकों की प्रताड़ना के आरोपों के बीच एक बड़ा दावा किया है. उन्होंने 4 मार्च को विधानसभा में कहा कि एक नाविक के परिवार ने 45 दिनों के महाकुंभ में ‘30 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया’ है. इसके अलावा सीएम योगी ने कहा कि महाकुंभ के जरिए ऐसा बुनियादा ढांचा प्रदान किया गया है, जिसका फायदा शहर को दशकों तक मिलेगा. 

‘एक परिवार ने प्रतिदिन 50 हज़ार रुपये एक नाव से कमाए’

सीएम योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ में किए गए प्रबंधन की तारीफ की. कहा कि ‘66 करोड़’ लोग इस मेले में डुबकी लगाकर खुशी-खुशी घर लौट गए. उन्होंने कहा,

“मैं आपको एक नाविक के परिवार की सफलता की कहानी बता रहा हूं. उनके पास 130 नाव हैं. 45 दिनों तक चले महाकुंभ में इस परिवार ने 30 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया. इसका मतलब हुआ कि प्रति नाव 23 लाख रुपये की कमाई हुई. और इस हिसाब से प्रतिदिन 50 हज़ार से 52 हज़ार तक की आमदनी प्रत्येक नाव से हुई.”

सीएम योगी ने आगे कहा,

“इस दौरान उत्पीड़न, अपहरण, डकैती और हत्या की एक भी घटना रिपोर्ट नहीं की गई. 66 करोड़ लोगों ने महाकुंभ में शिरकत की और वे खुशी-खुशी अपने घर लौट गए.”

शहर का ढांचागत विकास हुआ

सीएम योगी आदित्यनाथ ने नाविकों के मुनाफे के अलावा महाकुंभ में हुए निवेश पर भी अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि महाकुंभ में 7,500 करोड़ रुपये के निवेश से 3 लाख करोड़ रुपये का कारोबार हुआ. इससे कई उद्योगों को फायदा हुआ. इस दौरान सीएम ने महाकुंभ में कारोबार का ब्यौरा भी प्रस्तुत किया.

उन्होंने कहा,

“कुंभ में परिवहन से 1.5 लाख करोड़ रुपये, होटल इंडस्ट्री को 40,000 करोड़ रुपये, खाद्य और जरूरत की चीज़ों से 33,000 करोड़ रुपये, धार्मिक प्रसाद से 20,000 करोड़ रुपये, दान से 660 करोड़ रुपये, टोल टैक्स से 300 करोड़ रुपये की आय हुई है.”

सीएम ने कहा कि इसके अलावा अन्य राजस्व स्रोतों से 66,000 करोड़ रुपये की आय हुई.

यह भी पढ़ें:महाकुंभ पहुंचे पाप धोने, संगम में कैटरीना कैफ को नहाता देख वीडियो बनाने लगे

योगी आदित्यनाथ ने बताया कि महाकुंभ से शहर का ढांचागत विकास हुआ है. उन्होंने कहा, 

“हमने महाकुंभ के जरिए ऐसा बुनियादी ढांचा प्रदान किया, जिसका फायदा शहर को दशकों तक मिलेगा. इस दौरान 200 से ज्यादा सड़कों को चौड़ा किया गया, 14 फ्लाईओवर, नौ अंडरपास और 12 कॉरिडोर बनाए गए.”

सीएम ने कहा कि विदेशी मीडिया ने भी कुंभ की प्रशंसा की है.

वीडियो: औरंगजेब की तारीफ करने पर सपा विधायक अबू आजमी पर महाराष्ट्र विधानसभा में बड़ा एक्शन हो गया

Advertisement