The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Katrina Kaif Mahakumbh snan video men filming Raveena Tandon said disgusting behaviour

महाकुंभ पहुंचे पाप धोने, संगम में कैटरीना कैफ को नहाता देख वीडियो बनाने लगे

Katrina Kaif Mahakumbh Video: वीडियो रिकॉर्ड करते हुए शख़्स ने कहा- "ये मैं हूं, ये मेरा भाई है और ये कैटरीना कैफ़ है." इस वीडियो के सामने आने के बाद से सोशल मीडिया यूज़र्स भड़के हुए हैं.

Advertisement
Katrina Kaif at Maha Kumbh 2025
रवीना टंडन ने इस रवैये को घिनौना बताया है. (फ़ोटो - सोशल मीडिया)
pic
हरीश
5 मार्च 2025 (Published: 03:58 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पाप धोने और पुण्य कमाने के लिए महाकुंभ गए दो लोगों ने पवित्र स्नान करते हुए अभिनेत्री कैटरीना कैफ का वीडियो बना डाला. वो भी उस समय संगम पर स्नान कर रही थीं. ये दोनों शख्स अपना स्नान भूलकर कैटरीना कैफ पर फोकस कर रहे थे. अब इनके इस वीडियो पर विवाद हो गया है. आम यूजर्स से लेकर बॉलीवुड की हस्तियों तक ने इस हरकत की कड़ी आलोचना की है. इनमें एक्ट्रेस रवीना टंडन भी शामिल हैं (Katrina Kaif Mahakumbh Video).

महाकुंभ स्नान के दौरान बनाया कैटरीना कैफ का वीडियो

वीडियो रिकॉर्ड करते हुए शख़्स ने पहले अपनी तरफ़ कैमरा किया, फिर कैटरीना की तरफ़ कैमरा करते हुए कॉमेंट किया. उसने कहा- “ये मैं हूं, ये मेरा भाई है और ये कैटरीना कैफ़ है.” जब वो ऐसा कह रहा था, उसी दौरान उसके आस-पास कई लोग हंसते दिखे.

वीडियो को एक एंटरटेनमेंट न्यूज़ पोर्टल ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इसे देखकर कई लोग भड़क गए. अभिनेत्री रवीना टंडन ने वीडियो के कॉमेंट सेक्शन में लिखा है,

“ये घिनौना है. इस तरह के लोग ऐसे पल को खराब कर देते हैं, जो शांतिपूर्ण और सार्थक होना चाहिए.”

ravina reaction
रवीना टंडन का रिएक्शन.

एक यूज़र ने लिखा,

"ये दुखी और डिस्टर्ब करने वाली चीज़ है."

 सत्या नाम के यूज़र ने लिखा,

“VIP कल्चर की असल वजह यही है.”

वहीं इंदौरी इश्क़ नाम की वेबसीरीज़ में काम कर चुकीं वेदिका भंडारी ने लिखा,

“ये भयानक है. लोग इतने बेशर्म कैसे हो गए हैं?”

 

vedika bhandari
वेदिका भंडारी का कॉमेंट.

नीलू श्रीनेत ने लिखा,

“उसने तो हिंदू ना होकर भी महाकुंभ की गरिमा को समझा. शायद आप लोग भूल गए.”

सुचिता नाम की यूज़र ने लिखा,

“इसीलिए VIP ट्रीटमेंट चाहिए होता है. वर्ना ऐसे लोकर पाप धोकर पाप कर लेते हैं. मन कहां से साफ़ होगा.”

reactions
सोशल मीडिया यूज़र्स के रिएक्शंस.

कॉमेडियन नितिन वाल्के ने लिखा,

“पुण्य करने गए थे. एक और पाप कर आए.”

nitin walke
नितिन वाल्के का कॉमेंट.

ये भी पढ़ें - महाकुंभ 2025 के ये वायरल मोमेंट्स आपने मिस तो नहीं किए!

कैटरीना कैफ़ 24 फ़रवरी को महाकुंभ पहुंची थीं. उनके साथ उनकी सास वीना कौशल भी थीं. यहां उन्होंने परमार्थ निकेतन आश्रम के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती से मुलाकात की और आशीर्वाद लिया. 

बाद में उन्होंने न्यूज़ एजेंसी ANI से बात करते हुए कहा था,

“मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मैं इस बार यहां आ सकी. मैं वाकई बहुत खुश और आभारी हूं. मैंने स्वामी चिदानंद सरस्वती से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया.”

इस दौरान कैटरीना श्रद्धालुओं को प्रसाद बांटते हुए नज़र आईं.

वीडियो: विश्व कप फाइनल में सलमान खान, कैटरीना कैफ ने टाइगर 4 को लेकर क्या बोला?

Advertisement