PM मोदी के साथ CM योगी आदित्यनाथ की इस तस्वीर पर सोशल मीडिया की जनता क्या बोली?
विपक्ष के नेता भी चुटकी ले रहे हैं.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार, 21 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ दो फोटो अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की है. इसमें एक फ्रंट फेस दिख रहा है और एक फोटो में दोनों की बैक नज़र आ रही है. दोनों ही तस्वीरों में पीएम मोदी सीएम योगी के कंधे पर हाख रखे हुए हैं. साथ ही योगी ने कैप्शन लिखा-
हम निकल पड़े हैं प्रण करके अपना तन-मन अर्पण करके जिद है एक सूर्य उगाना है अम्बर से ऊँचा जाना है एक भारत नया बनाना है
हम निकल पड़े हैं प्रण करके अपना तन-मन अर्पण करके जिद है एक सूर्य उगाना है अम्बर से ऊँचा जाना है एक भारत नया बनाना है pic.twitter.com/0uH4JDdPJE
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 21, 2021
पीएम मोदी 56वीं डीजीपी -आईजीपी कॉन्फ्रेंस के लिए लखनऊ पहुंचे हैं. वह 19 नवंबर को लखनऊ पहुंचे थे. 21 नवंबर की शाम दिल्ली लौटेंगे. इस फोटो के सोशल मीडिया पर आते ही लोगों ने चुटकी लेनी शुरू कर दी. विपक्ष के नेताओं ने भी पोस्ट किया. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट किया,
दुनिया की खातिर, सियासत में कभी यूं भी करना पड़ता है. बेमन से कंधे पर रख हाथ, कुछ कदम संग चलना पड़ता है.
दुनिया की ख़ातिर, सियासत में कभी यूं भी करना पड़ता है बेमन से कंधे पर रख हाथ, कुछ क़दम संग चलना पड़ता है
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) November 21, 2021
अच्छा तो हम चलते हैं.
"अच्छा तो हम चलते है"
Caption this pic.twitter.com/fwSKYS1zDb — Srinivas BV (@srinivasiyc) November 21, 2021
एम साहब यूपी के सीएम योगी जी को समाजवादी काम देखने के बाद कह रहे हैं . आयेंगे तो अखिलेश ही. परेशान मत होना. #अखिलेश_आ_रहे_हैं
पीएम साहब यूपी के सीएम योगी जी को समाजवादी काम देखने के बाद कह रहे हैं आयेंगे तो अखिलेश ही।। परेशान मत होना। #अखिलेश_आ_रहे_हैं @yadavakhilesh @samajwadiparty @MediaCellSP pic.twitter.com/zc2MJnwlqH
— Dr Anurag bhadouria (@anuragspparty) November 21, 2021
मैं दो दिन से अखिलेश यादव का काम देख रहा हूँ। ज़िद ना करो! मान लो, तुम्हारे बस का कुछ भी नहीं है।मैं दो दिन से @yadavakhilesh का काम देख रहा हूँ। ज़िद ना करो! मान लो, तुम्हारे बस का कुछ भी नहीं है। pic.twitter.com/JLT77I6c40
— Udaiveersingh (@UDhakre) November 21, 2021
“उत्तर प्रदेश वासियों के साथ-साथ मोदी जी ने भी मान लिया हैं अलविदा.. योगी आदित्यनाथ जी।”
“उत्तर प्रदेश वासियों के साथ-साथ मोदी जी ने भी मान लिया हैं अलविदा.. योगी आदित्यनाथ जी।” pic.twitter.com/FnuL5vW0Wc
— Shakuntala Sahu MLA (@ShakuntalaSahu0) November 21, 2021
आपको पैदल चलाने का यही मतलब है कि 22 में पार्टी के हारने के बाद आपको पैदल गोरखपुर जाने में ज्यादा तकलीफ न हो।
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने भी ट्वीट किया और लिखा सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. अनुराग भदौरिया ने भी ट्वीट किया. सपा के नेता और विधान परिषद के सदस्य उदयवीर सिंह ने भी चुटकी लेते हुए ट्वीट किया. लिखा- कांग्रेस प्रवक्ता और विधायक शकुंतला शाहू ने भी ट्वीट करते हुए लिखा कोरबा से सांसद ज्योत्सना चरण दास महंत ने ट्वीट कर लिखा- रामाप्रिया नाम के यूज़र ने ट्वीट कर पीएम मोदी को वर्तमान का और सीएम योगी को भविष्य का प्रधानमंत्री बतायाआपको पैदल चलाने का यही मतलब है कि 22 में पार्टी के हारने के बाद आपको पैदल गोरखपुर जाने में ज्यादा तकलीफ न हो।
— Jyotsna Charan Das Mahant (@jyotsnamahant) November 21, 2021
— Ramapriya Sampathkumaran (@ramapriya1989) November 21, 2021वहीं, भास्कर यादव नाम के यूज़र ने किसान बिल की वापसी पर चुटकी लेते हुए लिखा-
हालांकि मैंने कृषि क़ानून वापस ले लिया है, लेकिन जीतना अभी भी मुश्किल है!
एक तस्वीर में कंधे पर शॉल और दूसरे में न दिखने पर आशीष नाम के यूज़र ने पूछा-हालांकि मैंने कृषि क़ानून वापस ले लिया है, लेकिन जीतना अभी भी मुश्किल है! pic.twitter.com/lCi1IjDQae
— Bhaskar Yadav (@yadavbhaskar__) November 21, 2021
बैक पोज़ में शॉल कहां गया?
वहीं वरिष्ठ पत्रकार रत्न मणिलाल का कहना है कि कुछ महीने पहले ऐसी बातें सामने आ रही थी कि,भाजपा कि केंद्र सरकार योगी से खफा है. ऐसा सुनने में आता था कि,केंद्रीय नेतृत्व जो कहता था वह योगी नहीं करते. यह बात भी सामने आई कि,अरविंद शर्मा को उचित पद नहीं दिया गया. साथ ही साथ मंत्रिमंडल विस्तार में भी देरी की गई. इन चीजों से देख कर ऐसा नरेटिव बनाने की कोशिश की गई कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह योगी से खुश नहीं हैं. हालांकि इन बातों का कोई आधार नहीं था. बीजेपी की केंद्र सरकार का पूरा फोकस, अब उत्तर प्रदेश पर हो चुका है. फोटो से यही संदेश देना है कि,मोदी का भरोसा योगी पर है.Back pose mei shawl kahan Gaya
— Aashish Razdan (@aashishrazdan) November 21, 2021