The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • UNSC closed door meeting no re...

UNSC की क्लोज डोर मीटिंग का नतीजा 'निल बटे सन्नाटा', पाकिस्तान से ही पूछ लिए गए तीखे सवाल

India-Pakistan Tension: UNSC की इस 'Closed Door Meeting' के बाद ना तो किसी तरह का आधिकारिक बयान जारी किया और ना किसी तरह का रिजॉल्यूशन पारित किया गया. उल्टे पाकिस्तान से ही तीखे सवाल पूछे गए. जिससे पड़ोसी देश की खूब फजीहत हुई.

Advertisement
UNSC closed door meeting no result after india pakistan tension pahalgam terror attack
डेढ़ घंटे तक चली इस मीटिंग का कोई नतीजा नहीं निकला (फोटो: आजतक)
pic
अर्पित कटियार
6 मई 2025 (Updated: 6 मई 2025, 03:40 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से क्लोज डोर मीटिंग बुलाने की अपील की थी (UNSC Closed Door Meeting). डेढ़ घंटे तक चली इस मीटिंग का कोई नतीजा नहीं निकला. संयुक्त राष्ट्र ने इस बैठक के बाद ना तो किसी तरह का आधिकारिक बयान जारी किया और ना किसी तरह का रिजॉल्यूशन पारित किया गया. उल्टे पाकिस्तान से ही तीखे सवाल पूछे गए. जिससे पड़ोसी देश की खूब फजीहत हुई.

न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, सूत्रों ने बताया UNSC के सदस्यों ने इस बैठक में पाकिस्तान से तीखे सवाल पूछे. पाकिस्तान से पूछा गया कि “क्या पाकिस्तान से संबंधित प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा, पहलगाम आतंकी हमले में शामिल है.” सूत्रों ने बताया कि इस हमले की निंदा की गई और जवाबदेही तय करने की जरूरत पर जोर दिया गया. कुछ सदस्यों ने धार्मिक आस्था के आधार पर पर्यटकों को निशाना बनाए जाने का भी मुद्दा उठाया.

पाकिस्तान ने इस मुद्दे को ग्लोबल बनाने की कोशिश की, लेकिन वह नाकाम रहा. उसे सलाह दी गई कि वे भारत के साथ द्विपक्षीय तरीके से मुद्दों को सुलझाए. सुरक्षा परिषद के सदस्यों ने माना कि पाकिस्तान के मिसाइल परीक्षण और परमाणु को लेकर की गई बयानबाजी की चलते तनाव बढ़ा है. बता दें कि पाकिस्तान ने सोमवार, 5 मई को ‘फतह-1’ मिसाइल का टेस्ट किया था. इससे पहले उसने ‘अब्दाली’ मिसाइल का टेस्ट किया था.

ये भी पढ़ें: बार-बार 'न्यूक्लियर वॉर' की धमकी देने वाले पाकिस्तान की परमाणु क्षमता आखिर कितनी है?

पाकिस्तान के स्थायी प्रतिनिधि असीम इफ़्तिख़ार अहमद ने सुरक्षा परिषद के सामने भारत के खिलाफ कई झूठे दावे किए थे. इस दौरान पाकिस्तान ने कश्मीर मुद्दे को भी उठाया और भारत पर भड़काऊ बयान देने का आरोप लगाया. भले ही इस बैठक का कुछ नतीजा नहीं निकला. लेकिन “दिल के ख़ुश रखने को ग़ालिब ये ख़याल अच्छा है” वाली तर्ज पर पाकिस्तान ने दावा किया है कि UNSC की बैठक का आयोजन ही उनकी कूटनीतिक जीत है. बैठक के बाद असीम इफ्तिखार ने कहा कि उनके उद्देश्य ‘काफी हद तक' पूरे हो गए हैं. बता दें कि सुरक्षा परिषद के 15 अस्थायी देशों में पाकिस्तान भी परिषद का अस्थायी सदस्य है. 

वीडियो: भारत को उकसा रहा पाकिस्तान, तनाव के बीच टेस्ट कर रहा बैलिस्टिक मिसाइल्स

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement