उमेश पाल हत्याकांड में उत्तर प्रदेश सरकार की कार्रवाई चल रही है. कार्रवाई के नामपर बुलडोज़र चलता है, सो चल रहा है. बुधवार, 1 मार्च को जेल में बंद माफ़िया अतीकअहमद के एक साथी की तीन मंज़िली इमारत को ज़मीनदोज़ कर दिया गया. लेकिन ट्विटर परजानकारी आई कि जिस मकान को प्रशासन ने गिराया, वो अतीक़ के साथी का नहीं था. एकपत्रकार का है, जहां अतीक़ की पत्नी किराये पर रहती थीं. देखिए वीडियो.