The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Ukraine President Volodymyr Zelenskyy says Over 155 Chinese nationals fighting with Russian troops

जेलेंस्की का दावा- रूस के लिए जंग लड़ रहे कई चीनी नागरिक, 2 पकड़े, जारी किया वीडियो

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने दावा किया है कि उनकी खुफिया एजेंसी ने 155 चीनी नागरिकों की पहचान की है जो रूस की तरफ से जंग लड़ रहे हैं. यह संख्या ज्यादा भी हो सकती है. उन्होंने कहा कि पहचान में आए सभी लोगों के नाम और पासपोर्ट की जानकारी उनके पास है. इस पर चीन का भी जवाब आया है.

Advertisement
Over 155 Chinese nationals fighting with Russian troops in Ukraine
यूक्रेन ने पकड़े 2 चीनी नागरिक | फाइल फोटो: इंडिया टुडे
pic
अभय शर्मा
10 अप्रैल 2025 (Published: 05:42 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने दावा किया है कि 155 से ज्यादा चीनी नागरिक रूस की तरफ से यूक्रेन में युद्ध लड़ रहे हैं. उनके मुताबिक इन लोगों की पहचान कर ली गई है और इन सभी के नाम और पासपोर्ट की जानकारी यूक्रेन सरकार के पास है. इस दावे से एक दिन पहले ही जेलेंस्की ने बताया था कि यूक्रेनी सेना ने रूस की तरफ से जंग लड़ रहे 2 चीनी नागरिकों को पूर्वी यूक्रेन से पकड़ा है. उन्होंने इससे जुड़ा एक वीडियो भी शेयर किया था.

बुधवार, 09 अप्रैल को वोलोदिमिर जेलेंस्की ने मीडिया से बातचीत में दावा किया कि रूस सोशल मीडिया के जरिए चीनी नागरिकों को अपनी सेना में भर्ती कर रहा है. उनके मुताबिक चीन को भी इस बात की जानकारी है. हालांकि यूक्रेन के अधिकारी यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि चीन के इन नागरिकों को युद्ध लड़ने के लिए उनकी सरकार से आदेश दिया गया था या नहीं.

वोलोदिमिर जेलेंस्की ने आगे कहा,

‘चीन के 155 लोगों के नाम, पासपोर्ट और अन्य जानकारियां हमारे पास हैं. ये चीनी नागरिक यूक्रेन के क्षेत्र में यूक्रेनियों के खिलाफ लड़ रहे हैं. हम जानकारी इकट्ठी कर रहे हैं और हमें विश्वास है कि युद्ध में ऐसे और भी लोग हैं...

यूक्रेन के राष्ट्रपति ने रूस पर युद्ध को आगे बढ़ाने का भी आरोप लगाया है. उन्होंने कहा,

'चीनी नागरिकों की इस युद्ध में संलिप्तता से साफ है कि रूस युद्ध को बढ़ाना चाहता है… यह रूस की दूसरी गलती है. पहली गलती उत्तर कोरिया के सैनिकों को युद्ध में शामिल करके की थी. वे अन्य देशों के लोगों को इस लड़ाई में खींच रहे हैं और अब मुझे लगता है कि रूस, चीन को भी इस लड़ाई में शामिल करना चाहता है.’

इस दौरान जेलेंस्की ने रूस को प्रस्ताव देते हुए कहा कि वे रूस में बंदी बनाए गए यूक्रेनी सैनिकों के बदले, पकड़े गए दो चीनी युद्धबंदियों को वापस भेजने को तैयार हैं. यूक्रेनी राष्ट्रपति ने अमेरिका को भी संदेश देते हुए कहा कि उन्हें रूस की ये हरकतें देखनी चाहिए और इसपर कड़ी प्रतिक्रिया देनी चाहिए.

चीन ने यूक्रेन के दावे पर क्या कहा? 

चीन ने वोलोदिमिर जेलेंस्की के दावे को खारिज कर दिया है. चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान ने कहा कि यूक्रेनी राष्ट्रपति के दावे में कोई सच्चाई नहीं है. उन्होंने कहा कि चीन की सरकार ने अपने नागरिकों को पहले से ही किसी युद्ध में न जाने को लेकर चेतावनी दी है. हालांकि लिन जियान ने ये भी कहा कि चीन, यूक्रेन के दावे की जांच कर रहा है और उससे बातचीत करके इस मसले की जानकारी हासिल कर रहा है.

अमेरिका क्या बोला?

इस मसले पर US स्टेट डिपार्टमेंट की प्रवक्ता टैमी ब्रूस का बयान आया है. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि चीन पहले से ही यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में रूस का एक प्रमुख सपोर्टर बना हुआ है. ब्रूस के मुताबिक वो रूस को तकनीकी मदद देता रहा है, लेकिन चीनी नागरिकों के रूस के लिए लड़ने की खबर ज्यादा परेशान करने वाली है. 

वीडियो: दुनियादारी: क्या रूस और यूक्रेन की जंग खत्म होने वाली है? अमेरिका से आया बड़ा अपडेट

Advertisement