The Lallantop
Advertisement

PM मोदी की पुरानी फोटो को लेकर अलका लांबा ने योगेश्वर दत्त से बेहद भद्दी बात कह दी

सोशल मीडिया पर #ShameOnAlkaLamba ट्रेंड कर रहा है.

Advertisement
Img The Lallantop
PM मोदी की फोटो पर अलका लांबा और योगेश्वर दत्त का ट्वीट वॉर.
font-size
Small
Medium
Large
6 अप्रैल 2020 (Updated: 6 अप्रैल 2020, 12:42 IST)
Updated: 6 अप्रैल 2020 12:42 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

ट्विटर पर एक फोटो शेयर हुई. पीएम मोदी की. तस्वीर हाल फिलहाल की नहीं थी. 1970 की थी. वो मंच पर खड़े स्पीच दे रहे हैं. हाथ पीछे की तरफ बांधे हुए. फोटो पर कैप्शन है- 1970: RSS के समय नरेंद्र मोदी. फोटो पर अब तक 6 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. और 900 से ज्यादा बार इसे रीट्वीट किया जा चुका है.


पीएम मोदी की पुरानी फोटो वायरल. पीएम मोदी की पुरानी फोटो वायरल.

ये सब इसलिए बता रहे हैं, क्योंकि इस फोटो की वजह से दो लोगों के बीच भद्दी बहस हो गई. योगेश्वर दत्त और अलका लांबा के बीच.

हुआ यूं कि इस फोटो को अलका लांबा ने रीट्वीट किया. लिखा- संघ का राजनीती से कोई लेना-देना नहीं, पर सच्चाई यह है कि भाजपा के सारे नेता संघ की ही नाजायज़ पैदाइश हैं.


अलका लांबा का फोटो पर रिप्लाई. अलका लांबा का फोटो पर रिप्लाई.

इस पर योगेश्वर दत्त ने जवाब दिया- नाजायज़ पैदाइश कौन है, इसका पता तो आपकी बातों से लग रहा है. आपकी सोच से आपकी परवरिश का भी पता लग गया. जिस इंसान की फ़ोटो पर आप ने लिखा है. उस इंसान के लिए देशवासियो का प्यार आप ने देख भी लिया होगा. पूरा देश साथ में खड़ा है. बस आप जैसे कुछ मानसिक रोगियों को छोड़ कर.


योगेश्वर दत्त का अलका लांबा को रिप्लाई. योगेश्वर दत्त का अलका लांबा को रिप्लाई.

फिर इस पर अलका लांबा ने जवाब दिया- अबे योगेश्वर दत्त, अपनी मां से पूछ तेरा बाप कौन है ? लगता है अपने बाप के साथ DP लगाने में तुझे शर्म आती है? ऐसा क्या ;)? जिसके साथ तूने DP लगा रखी है,अगर मां कहती है कि वही तेरा बाप है तो मान जाइयो, क्योंकि मां कभी झूठ नहीं बोलती :), यूं ही दर्द नहीं हुआ तुझे.
अलका लांबा का योगेश्वर दत्त को रिप्लाई. अलका लांबा का योगेश्वर दत्त को रिप्लाई.

फिर योगेश्वर दत्त ने अलका लांबा के ट्वीट का स्क्रीनशॉट लेते हैं और उसको अटैच करते हुए लिखते हैं- सार्वजनिक मंच पर ऐसी अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाली को जब अपनी गरिमा का ध्यान नहीं तो मैं इनसे अपने, मेरी मां के अथवा माननीय प्रधानमंत्री, @narendramodi जी के गौरव का ध्यान रखने की आशा कैसे करूं. इस देश मे पुरुष होने का कुछ घाटा भी है. आप महिला कार्ड भी खेल लीजियेगा. #ShameAlkaLamba


अलका लांबा के रिप्लाई पर योगेश्वर दत्त ने रिप्लाई किया. अलका लांबा के रिप्लाई पर योगेश्वर दत्त ने रिप्लाई किया.

अलका लांबा कांग्रेस नेता हैं. दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान पोलिंग बूथ पर आप कार्यकर्ता ने कहा कि ये 22 साल का लड़का किसका है, ये तो बता दो. इसी पर अलका ने उसे थप्पड़ मार दिया था. और आज वो खुद ऐसे शब्द इस्तेमाल कर रही हैं.




वीडियो देखें : वोटिंग के दौरान AAP कार्यकर्ता ने अलका लांबा के बेटे के बारे में टिप्पणी की, पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया

thumbnail

Advertisement

Advertisement