राजस्थान (Rajasthan) के उदयपुर (Udaipur) में टेलर कन्हैया लाल की हत्या केआरोपियों रियाज़ अत्तारी और मोहम्मद गौस से राष्ट्रीय जांच (NIA) एजेंसी की पूछताछजारी है. इस दौरान पुलिस सूत्रों के हवाले से आ रही खबरों की मानें तो दोनोंआरोपियों के तार आतंकी संगठन आईएसआईएस (ISIS) से जुड़े हैं. ये भी पता चला है कि येदोनों आरोपी 30 मार्च को जयपुर में सीरियल ब्लास्ट को अंजाम देने की साजिश का भीहिस्सा थे. देखें वीडियो.