The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Tsunami hits Russia after massive 8.8 earthquake US and Japan on alert

रूस में 8.8 तीव्रता का भूकंप, जापान में 16 जगहों पर सुनामी, अमेरिका में भी अलर्ट जारी

Russia के Kamchatka तट पर 4.4 Meter ऊंची लहरें टकरा रही हैं. US, Japan में भी Tsunami की चेतावनी जारी की गई है. यूएस जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के अनुसार ये भूकंप समुद्र के नीचे आया, जिसके बाद सुनामी की चेतावनी जारी की गई है. भूकंप का केंद्र रूस के कामचटका प्रायद्वीप के पूर्वी तट के पास बताया गया है.

Advertisement
Tsunami hits Russia after massive 8.8 earthquake US and Japan on alert
सुनामी से प्रभावित रूस (PHOTO-Social Media)
pic
मानस राज
30 जुलाई 2025 (Updated: 30 जुलाई 2025, 09:54 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

रूस में 8.8 तीव्रता (Russia Earthquake) का भूकंप आया है. ये भूकंप रूस के पूर्वी हिस्से कामचटका (Kamchatka Peninsula) में आया है. समुद्र तट के पास मौजूद इस क्षेत्र में भूकंप की वजह से सुनामी (Tsunami) आई जिससे तट के पास करीब 4 मीटर (13 फीट) ऊंची लहरें उठी हैं. भूकंप और सुनामी की वजह से तट के पास मौजूद इमारतों को खाली करवाया जा रहा है. इस भूकंप की वजह से प्रशांत महासागर (Pacific Ocean) से लगे अमेरिका, जापान और बाकी देशों के लिए सुनामी की चेतावनी जारी की गई है.

प्रशांत महासागर के तटीय इलाकों में चेतावनी जारी 

सुनामी की वजह से रूस के कामचटका इलाके में 3-4 मीटर ऊंची लहरें दर्ज की गईं. रूस में इमरजेंसी मामलों के रीजनल मंत्री लेबेदेव ने बताया कि सभी लोगों को तट से दूर ले जाया जा रहा है जिससे जान-माल का नुकसान न हो. अमेरिका के कैलिफोर्निया के तट पर सुनामी का अलर्ट जारी किया गया है. कहा जा रहा है कि समुद्र में तीन फीट ऊंची लहरें उठ सकती है. इससे कई इलाकों में तबाही हो सकती है. यूएस सुनामी वॉर्निंग सेंटर का कहना है कि इक्वाडोर में तीन मीटर से ऊंची समुद्र की लहरें उठ सकती हैं. नक्शे पर देखें तो रूस का पूर्वी इलाका अमेरिका के कैलीफोर्निया तट से अधिक दूर नहीं है. इस वजह से आशंका है कि ये सुनामी अमेरिकी तट को भी प्रभावित कर सकती है. 

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक चूक, कोसरे, मार्शल आईलैंड्स, पलाऊ और फिलीपीन्स में भी करीब एक मीटर ऊंची लहरें उठ सकती हैं. साथ ही साउथ कोरिया, नॉर्थ कोरिया और ताइवान जैसे देशों में भी लगभग एक फुट की छोटी लहरें उठने की संभावना है. जापान में 16 जगहों पर सुनामी दर्ज की गई. इशिनोमाकी पोर्ट पर समुद्र की पचास सेंटीमीटर ऊंची लहरें दिखाई दीं. जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने चेतावनी दी है कि तटीय इलाकों में लगभग 1 मीटर (3.28 फीट) ऊंची लहरें उठ सकती हैं. प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा ने इस चेतावनी के तुरंत बाद जानकारी इकट्ठा करने और इमरजेंसी रिस्पॉन्स की योजना बनाने के लिए एक आपातकालीन समिति का गठन किया है.

रूस में भूकंप के बाद भी आ रहे झटके

8.7 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप के बाद, रूस के पेट्रोपावलोव्स्क-कामचत्स्की से 147 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में 6.9 तीव्रता का एक और झटका आया. यह झटका समुद्र में 10 किलोमीटर की गहराई पर आया था. हालांकि, रूस के क्षेत्रीय गवर्नर ने प्रारंभिक रिपोर्ट्स का हवाला देते हुए कहा कि भूकंप से अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. लेकिन भूकंप प्रभावित क्षेत्र में एक किंडरगार्टन (बच्चों का स्कूल) क्षतिग्रस्त हो गया. कामचटका के गवर्नर व्लादिमीर सोलोदोव ने टेलीग्राम मैसेजिंग ऐप पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा

आज का भूकंप गंभीर था. बीते दशकों में सबसे शक्तिशाली भूकंप था.

भूकंप और सुनामी के खतरे के बाद रूस के सखालिन इलाके के छोटे से शहर सेवेरो-कुरिल्स्क से लोगों को निकालने का काम जारी है. इस पूरे क्षेत्र में लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अधिकारी इमरजेंसी सेवाओं में लगे हैं, जिससे किसी भी आपात स्थिति में जान-माल का नुकसान न हो.

वीडियो: इंडोनेशिया में सुनामी से करीब 300 लोगों की मौत

Advertisement