'दिल बेचारा' का गाना रिलीज़, बेफिक्र होकर डांस करते सुशांत को देख दिल भर आएगा
गाने के आखिरी में जो एक्सप्रेशन दिया है, उसकी छाप बरसों तक दिल पर पड़ी रहेगी.

सुशांत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' का टाइटल सॉन्ग आ गया है. सोनी म्यूज़िक इंडिया ने यूट्यूब पर इसे रिलीज़ किया है. फिल्म की एक्ट्रेस संजना सांघी और डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने भी इसे अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. गाना 2 मिनट 43 सेकंड्स का है. अमिताभ भट्टाचार्या ने इसके लिरिक्स लिखे हैं. ए.आर. रहमान ने इसे कम्पोज़ और प्रोड्यूस किया है, गाया भी है. अब तक करीब पांच लाख लोगों ने इसे देख लिया है. 16 लाख लोगों ने पसंद किया है. ये संख्या लगातार बढ़ रही है.
गाना कैसा लगा?
खुद में मस्त होकर सुशांत बेपरवाह डांस करते दिखे. खुशी से झूमते दिखे. उस लड़की से दोस्ती करने की कोशिश करते दिखे, जिससे वो करना चाहते हैं. वही स्माइल पूरे टाइम उनके चेहरे पर थी, जिसकी कमी इस वक्त बेहद अखर रही है. तो ज़ाहिर सी बात है, सुशांत को इस तरह बेपरवाह होकर डांस करता देखना अच्छा लगा. इमोशनल कर गया.
गाने की खास बात ये है कि पूरा गाना एक ही टेक में शूट हुआ है. यानी एक बार भी, कहीं पर भी कैमरे का एंगल नहीं बदला. जहां-जहां सुशांत गए, कैमरे ने उनका पीछा किया. शुरू से आखिरी तक. गाने की शुरुआत स्टेज से हुई और खत्म भी वही हुआ.
2 मिनट 29वें सेकंड पर सुशांत ने जिस तरह का एक्सप्रेशन दिया है, वो बार-बार देखने का मन करेगा. डांस कुछ-कुछ सेकंड्स के गैप में है, जो है बहुत बढ़िया है.
फराह खान ने बिना फीस लिए कोरियोग्राफ किया
गाने को फराह खान ने कोरियोग्राफ किया है. मुकेश छाबड़ा ने इंस्टाग्राम पर गाना पोस्ट करके फराह के लिए खास मैसेज भी लिखा. उस वक्त के बारे में बताया, जब उन्होंने गाना फराह को पहली बार सुनाया था. मुकेश के शब्दों में-
"फोन बजता है फराह- हां मुकेश बोल मुकेश- दीदी मैं सुशांत के साथ अपनी पहली फिल्म बना रहा हूं, ये 'फॉल्ट इन आर स्टार्स' की हिंदी रिमेक है. मैं चाहता हूं कि इसे आप कोरियोग्राफ करें. फराह- ओके. मुझे गाना भेज. मुकेश- लेकिन दीदी आपकी फीस क्या है? फराह- मुकेश गाना तो भेज पहले मुकेश- गाना भेज दिया फराह- बाप रे! गाना सच में बहुत अच्छा है मुकेश. इस गाने को एक ही टेक में पूरा करेंगे. वो सुशांत है, वो उसे बहुत अच्छे से कर लेगा. मुकेश- लेकिन दीदी आप कितना चार्ज करोगी? फराह- तू पागल है क्या मुकेश? ये तुम्हारी पहली फिल्म है. ये मेरी तरफ से एक ब्लेसिंग होगी. तू भाई है मेरा. चुप रह और अपने प्रोड्यूसर्स से कह कि मैं तेरे और सुशांत के लिए कर रही हूं. मुकेश- क्याााा... थैंक्यू दीदी. लव यू. फराह- चल लव यू. मैं काम कर रही हूं.
और बस इसी तरह से बॉलीवुड की बेस्ट कोरियोग्राफर ने 'दिल बेचारा' का टाइटल ट्रैक बनाया . आपके सामने सुशांत और ए.आर रहमान का जादू पेश किया जा रहा है. अमिताभ भट्टाचार्या की शानदार लिरिक्स के साथ. आपकी प्रतिक्रिया के लिए इंतज़ार नहीं कर सकता."
फराह खान ने क्या कहा?
इंस्टाग्राम पर सुशांत के लिए इमोशनल मैसेज लिखा. कहा,
"ये गाना मेरे बहुत करीब है, क्योंकि पहली बार मैंने सुशांत को कोरियोग्राफ किया था. हम काफी लंबे समय से दोस्त थे, लेकिन साथ कभी काम नहीं किया था. मैंने मुकेश को भी प्रॉमिस किया था कि जब वो डायरेक्टर के तौर पर अपनी डेब्यू फिल्म बनाएगा, तो मैं एक गाना करूंगी उसके लिए. मैं चाहती थी कि ये गाना एक ही शॉट में पूरा हो जाए, क्योंकि मैं जानती थी कि सुशांत ये करने की पूरी काबिलियत रखते थे. मुझे याद है कि सुशांत एक रियलिटी डांस शो में एक बार आए थे एक सेलिब्रिटी गेस्ट के तौर पर, जिसे मैं जज कर रही थी और उन्होंने शो के प्रतियोगियों से बेहतर डांस किया था."
इसके आगे फराह 'दिल बेचारा' गाने के लिए लिखती हैं,
"हमने पूरे एक दिन इस गाने की प्रैक्टिस की और आधे दिन में शूट खत्म कर लिया. इस डांस को अच्छे से करने के लिए सुशांत केवल एक ही रिवॉर्ड चाहते थे, मेरे घर का खाना. जो मैं उनके लिए लेकर भी आई थी. मैं ये गाना देखती हूं, तो केवल यही देख पाती हूं कि वो इस गाने में कितने खुश दिखे. हां ये गाना मेरे लिए बहुत स्पेशल है. अपने इस सफर में मुझे शामिल करने के लिए मुकेश तुम्हें धन्यवाद."
फिल्म 24 जुलाई को रही है. डिज़नी प्लस हॉटस्टार पर. बिना सब्सक्रिप्शन के भी इस फिल्म को देखा जा सकेगा.
गाना देखिए:
वीडियो देखें: सुशांत मामले में शेखर सुमन ने कहा, 'जांच आगे बढ़ाने में परिवार मदद नहीं कर रहा'