The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Theatre legend Ebrahim Alkazi passes away at the age of 95

थियेटर की दुनिया में कई कारनामे करने वाले इब्राहिम अल्काज़ी नहीं रहे

इनके बड़े-बड़े कामों की फेहरिस्त बड़ी लंबी है.

Advertisement
Img The Lallantop
इब्राहिम 15 बरसों तक NSD के डायरेक्टर रहे थे. (फोटो- ट्विटर @nsd_india)
pic
लालिमा
4 अगस्त 2020 (Updated: 4 अगस्त 2020, 02:10 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

इब्राहिम अल्काज़ी. भारत में थियेटर की दुनिया के दिग्गज. अब इस दुनिया में नहीं रहे. 4 अगस्त को इब्राहिम का देहांत हो गया. 'दी इंडियन एक्सप्रेस' की रिपोर्ट के मुताबिक, उनके बेटे फैसल अल्काज़ी ने बताया कि उन्हें (इब्राहिम) को हार्ट अटैक आया था, उसके बाद उन्होंने दिल्ली के एस्कॉर्ट्स अस्पताल में आखिरी सांस ली. वो 95 बरस के थे.

प्रधानमंत्री ने भी दी श्रद्धांजलि

इब्राहिम के निधन पर सोशल मीडिया पर कई लोग उन्हें याद कर रहे हैं. पीएम नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट करके श्रद्धांजलि दी है. लिखा,

"इब्राहिम अल्काज़ी ने थियेटर को भारत में पॉपुलर बनाया और लोगों तक पहुंचाया. उनकी इन कोशिशों के लिए वो हमेशा याद किए जाएंगे. कला और संस्कृति की दुनिया में उनका जो योगदान था, वो ध्यान देने लायक है. उनके निधन पर दुखी हूं. उनके परिवार और दोस्तों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं. उनकी आत्मा को शांति मिले."

NSD ने भी ट्वीट किया-

इब्राहिम अल्काज़ी के जीवन का सफर

इब्राहिम अल्काज़ी को भारत में थियेटर की दुनिया में रिवॉल्यूशन लाने के लिए जाना जाता है. थियेटर डायरेक्टर थे, ड्रामा टीचर थे. 15 साल तक नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (NSD) के डायरेक्टर भी रहे. इतने लंबे समय तक NSD के डायरेक्टर रहने वाले पहले और इकलौते व्यक्ति थे. उन्होंने नसीरुद्दीन शाह और ओम पुरी जैसे लोगों को मेंटोर किया था.

इब्राहिम के पिता सऊदी अरेबियन थे, मां कुवैत से थीं. पुणे में इब्राहिम का जन्म हुआ था. कुल नौ भाई-बहन थे. परिवार संपन्न था. विभाजन के वक्त यानी 1947 में इब्राहिम का पूरा परिवार पाकिस्तान चला गया, लेकिन उन्होंने यहीं रुकने का फैसला किया. पुणे से स्कूलिंग हुई और आगे की पढ़ाई मुंबई के सेंट ज़ेवियर कॉलेज से. जब वो कॉलेज में थे, तभी उन्होंने सुल्तान 'बॉबी पदमसी' की थियेटर ग्रुप कंपनी जॉइन कर ली.

हालांकि बाद में कला की पढ़ाई के लिए वो लंदन चले गए. वहां रॉयल एकेडमी ऑफ ड्रामेटिक आर्ट (RADA) से जुड़े. वहां भी उन्हें कई सारे ऑफर्स आए, लेकिन पढ़ाई पूरी होने के बाद सारे ऑफर्स को 'ना' बोलते हुए वापस भारत आ गए. फिर एक थियेटर ग्रुप से 1950 से 1954 तक जुड़े रहे.

1962 में NSD, दिल्ली के डायरेक्टर बने. 1977 तक बने रहे. इस दौरान कई तरह के ज़रूरी बदलाव और कई ज़रूरी नई चीज़ें वो NSD लेकर आए. 50 बरस के थे, तब डायरेक्टर की पोस्ट छोड़ दी. फिर अपनी पत्नी के साथ दिल्ली में ही गैलरी आर्ट हेरिटेज खोला. अपनी आर्ट, तस्वीरों और किताबों का एक कलेक्शन बनाया.


वीडियो देखें: सुशांत के पिता ने वीडियो जारी करके मुंबई पुलिस की जांच के बारे में ये कहा है

Advertisement