The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • the motion poster of Bar Bar D...

'बार बार देखो': सिड-कटरीना की ये फिल्म ब्रिटिश कॉमेडी About Time पर आधारित है?

सितंबर में रिलीज के लिए प्रस्तावित इस फिल्म का पहला मोशन पोस्टर आया है जिसमें एक दर्जन फोटो हैं.

Advertisement
Img The Lallantop
मोशन पोस्टर की एक तस्वीर.
pic
गजेंद्र
1 अगस्त 2016 (Updated: 1 अगस्त 2016, 01:56 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
निर्देशक आंग ली को फिल्म लाइफ ऑफ पाई में और मीरा नायर की द रिलक्टेंट फंडामेंटलिस्ट में असिस्ट कर चुकीं नित्या मेहरा की पहली पहली फीचर फिल्म है बार बार देखो. इसमें कटरीना कैफ और सिद्धार्थ मल्होत्रा प्रेमियों की भूमिका में दिख रहे हैं. आमतौर पर फिल्म का टीज़र पहले आता है, पोस्टर पहले आता है और उसके बाद ट्रेलर और उसके बाद वीडियो सॉन्गस. लेकिन इस फिल्म के साथ निर्माताओं की रणनीति कुछ अलग है. अभी पिछले हफ्ते इसका गाना सबसे पहले लॉन्च किया गया. ये अमर अर्शी के 90 के दशक में आए हिट गाने तेनू काळा चशमा जचदा वे का नया वर्जन है. निर्माताओं ने इसके इस्तेमाल के लिए अर्शी से अधिकार खरीदे. https://www.youtube.com/watch?v=k4yXQkG2s1E अब 1 अगस्त को फिल्म का पहला मोशन पोस्टर सार्वजनिक किया गया है. इसमें कोई 14 तस्वीरें और चार सबक छुपे हैं. तस्वीरों से फिल्म के दोनों पात्रों और कहानी का अंदाजा होता है. 52 सेकेंड के इस मोशन पोस्टर का म्यूजिक भी बहुत यंग सा है. यानी अब तक की दो पेशकश में सेलिब्रेट और एंजॉय करने वाले ढंग का संगीत रखा गया हैं. यानी फिल्म का म्यूजिक अच्छा हो सकता है. इसमें से फिल्म की कुछ तस्वीरें देखें तो अंदाजा हो: 1. bbd1 2. bbd4 3. bbd3 4. bbd5 5. bbd8 6. bbd10 7. bbd11 8. bbd12 9. bbd13 10. bbd15 इस वीडियो में चार बातें भी हैं: एक - क्या हो अगर आपने अपने जीवन की सुर्खियां देख ली हों? दो - अपनी ज़िंदगी दुरुस्त करो. तीन - बिना संतुलन के साम्य नहीं होता. चार - जब समय जीवन से आगे निकलने लगे, तो विराम लो. सबसे पहले इस फिल्म को बनाने की बातें शुरू हुईं तो इसमें लीड रोल में आमिर खान को लिए जाने की चर्चा थी. आमिर ने इसकी स्क्रिप्ट पढ़ी भी थी. इसे तब टाइम ट्रैवल पर आधारित साइंस फिक्शन फिल्म बताया जा रहा था. चूंकि आमिर ने तब पीके जैसी समान सी फिल्म की थी तो लगा भी कि ऐसा ही है. लेकिन फिर खंडन कर दिए गए. कास्टिंग में बदलाव हुआ. फिर ऋतिक रोशन के फिल्म से जुड़ने के कयास लगे. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. ये भी कह दिया गया कि ये न तो टाइम ट्रैवल की कहानी है, न ही साइंस फिक्शन. लेकिन ये ज्ञात हुआ कि फिल्म के दोनों प्रमुख पात्र जय (सिद्धार्थ) और दीया (कटरीना) 18 से 60 वर्ष के बीच की यात्रा करेंगे. अब प्रभावी तौर पर लगता है कि बार बार देखो 2013 में प्रदर्शित निर्देशक रिचर्ड कर्टिस की ब्रिटिश-रोमैंटिक कॉमेडी ड्रामा अबाउट टाइम पर आधारित है. इसकी मूल कहानी और कॉन्सेप्ट समान लगता है. चूंकि एक-दूसरे की कॉपी न लगे इसलिए स्क्रीनप्ले एडेप्ट करते हुए कुछ तब्दीलियां की गई हैं जैसे कि 60 की उम्र तक दोनों प्रेमियों को दिखाना. बाकी जो फिल्म को लेकर पूरी youthful vibe बनाई गई है वो मूलत: अबाउट टाइम से ही आ रही है. https://www.youtube.com/watch?v=7OIFdWk83no बार बार.. का निर्माण करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शंस और फरहान अख्तर-रितेश सिधवानी की एक्सेल एंटरटेनमेंट ने मिलकर किया है. इसमें अन्य भूमिकाओं में राम कपूर, सारिका, रजित कपूर, सयानी गुप्ता और ताहा शाह (लव का दि एंड गिप्पी) हैं. फिल्म 9 सितंबर को रिलीज होगी. करण जौहर कहते हैं ये फिल्म प्यार और ज़िंदगी का सेलिब्रेशन है. ये वैसे, रिलीज के बाद ही ज्ञात हो पाएगा. https://www.youtube.com/watch?v=vo0kLeLrs3E

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement