राजस्थान में कांग्रेस की हार को पूर्व सीएम अशोक गहलोत की हार के तौर पर देखा जारहा है, लेकिन क्या इस हार से वह खेल से बाहर हो जायेंगे? क्या राजस्थान कांग्रेसमें बढ़ेगा सचिन पायलट का कद? या फिर अब भी गहलोत सचिन को अपनी मनमर्जी नहीं करनेदेंगे. कांग्रेस कवर करने वाले पत्रकार आदेश रावल ने इस सवाल के जवाब में क्या कहा?जानने के लिए देखें वीडियो.