The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Thane: Man organizes birthday party at crematorium, more than 100 joined

श्मशान में दी बर्थडे पार्टी, 100 से ज्यादा लोग आए, जानते हैं खाने में क्या खिलाया?

कुछ लोग तो परिवार के साथ आए थे!

Advertisement
Man celebrates his birthday in different style, organizes party in crematorium
मोरे ने बताया कि श्मशान घाट और ऐसी ही बाकी जगहों पर कोई भूत-प्रेत नहीं होते हैं (फोटो- आज तक)
pic
प्रशांत सिंह
24 नवंबर 2022 (Updated: 24 नवंबर 2022, 11:42 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बर्थडे (Birthday) के दिन आदमी अपने आप को फैंटम से कम नहीं समझता है. कहने का मतलब ये है कि बर्थडे के दिन आदमी अपने आप को ही सब कुछ समझता है. महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे (Thane) में ऐसे ही एक शख्स ने अपने बर्थडे पर अजूबा कर दिया. शख्स ने अपने बर्थडे की पार्टी अनोखी जगह रखी. लोग रेस्टोरेंट में पार्टी देते है. कई लोग बड़ा होटल बुक करते हैं. यहां तक कुछ लोग मेट्रो का कोच बुक करके पार्टी देने के चक्कर में जेल भी जाते हैं. कुछ लोग मंदिर भी जाते हैं. लेकिन इस शख्स ने बर्थडे पार्टी रखी श्मशान घाट में.

ठाणे स्थित कल्याण शहर के रहने वाले गौतम रतन मोरे ने अपने बर्थडे की पार्टी रखी. पार्टी का आयोजन हुआ श्मशान घाट में. आज तक की रिपोर्ट के मुताबिक मोरे ने 19 नवंबर को अपनी बर्थडे पार्टी मोहने श्मशान घाट में दी थी. श्मशान घाट में ही बर्थडे केक काटा गया. इसके अलावा मेन्यू में बिरयानी भी शामिल थी. खास बात ये है कि बर्थडे पार्टी में जमावड़ा लगा था. जमावड़ा सौ से अधिक लोगों का था. कई तो सपरिवार भी शामिल हुए थे.

आज तक की रिपोर्ट के मुताबिक मोरे ने बताया कि उनकी बर्थडे पार्टी में 40 महिलाओं और बच्चों सहित सौ से ज्यादा मेहमान शामिल हुए थे. मोरे ने आगे कहा कि उन्हें प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता सिंधुताई सपकाल और प्रसिद्ध तर्कवादी स्वर्गीय नरेंद्र दाभोलकर से इस आयोजन की प्रेरणा मिली थी. इन लोगों ने काला जादू और अंधविश्वास के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया था.

मोरे ने कहा कि ऐसा उन्होंने लोगों को संदेश देने के लिए किया है. मोरे ने कहा कि श्मशान घाट और ऐसी ही बाकी जगहों पर कोई भूत-प्रेत नहीं होते हैं. मोरे की बर्थडे पार्टी उस वक्त चर्चा में आई थी जब पार्टी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. बर्थडे के लिए बकायदा एक बैनर छपवाया गया था, जिसे केक काटने के लिए बैकग्राउंड में इस्तेमाल किया गया था.

वीडियो- 10वीं पास ने क्लीनिक खोला, बवासीर-भगंदर का ऑपरेशन करने लगा, 3,650 मरीजों का इलाज कर दिया!

Advertisement

Advertisement

Advertisement

()