थाईलैंड ने कंबोडिया पर फिर बोला हमला, सेना ने की एयर स्ट्राइक, ट्रंप ने 45 दिन पहले ही कराया था सीजफायर
Thailand की सेना ने कहा है कि उसने Cambodia के सैन्य ठिकानों पर Air Strikes किए हैं. इधर, कंबोडियाई रक्षा मंत्रालय ने भी हमले की पुष्टि की है. कहा है कि उसकी सेना के दो ठिकानों पर सोमवार सुबह हमले किए गए हैं. कंबोडिया ने कहा है कि फिलहाल उसने कोई जवाबी हमला नहीं किया है.

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की ओर से थाईलैंड और कंबोडिया के बीच कराया गया सीजफायर ज्यादा दिन नहीं टिक सका. सोमवार, 8 दिसंबर को फिर से दोनों देशों के बीच सीमा पर संघर्ष छिड़ गया. थाईलैंड की सेना ने कहा है कि उसने कंबोडिया पर एयर स्ट्राइक किया है. सेना ने एक बयान जारी कर बताया कि कंबोडियाई सैनिकों ने उसके पूर्वी प्रांत उबोन रत्चाथानी के पास दो इलाकों में गोलीबारी की थी. इससे उसका एक सैनिक मारा गया और चार घायल हो गया
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार थाईलैंड की सेना ने कहा है कि उसने कंबोडिया के सैन्य ठिकानों पर हवाई हमले किए हैं. इधर, कंबोडियाई रक्षा मंत्रालय ने भी हमले की पुष्टि की है. कहा है कि उसकी सेना के दो ठिकानों पर सोमवार सुबह हमले किए गए हैं. कंबोडिया ने कहा है कि फिलहाल उसने कोई जवाबी हमला नहीं किया है. जबकि थाईलैंड ने दावा किया है कि कंबोडिया की सेना ने उसके नागरिक इलाकों की ओर BM-21 रॉकेट दागे थे.
5 महीने पहले हुआ था संघर्षमालूम हो कि इससे पहले जुलाई 2025 में भी दोनों देशों के बीच भीषण संघर्ष हुआ था. पांच दिन तक चले इस संघर्ष में 48 लोगों की मौत हो गई थी. वहीं लगभग 3 लाख लोगों को विस्थापित होने पर मजबूर होना पड़ा था. तब मलेशियाई प्रधान मंत्री अनवर इब्राहिम और अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की मदद से दोनों देशों के बीच मध्यस्थता कराई गई थी. ट्रंप ने दोनों देशों के बीच सीजफायर की घोषणा की थी. अक्टूबर में ट्रंप की मौजूदगी में मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर में दोनों देशों के बीच एक शांति समझौते पर हस्ताक्षर भी किए गए थे.
यह भी पढ़ें- पुतिन के दौरे के बाद अमेरिकी सेक्रेटेरी पहुंची भारत, जेलेंस्की को भी बुलाने की तैयारी
क्या है विवाद?बताते चलें कि थाईलैंड और कंबोडिया के बीच 11वीं शताब्दी के एक हिंदू मंदिर को लेकर विवाद है. इस मंदिर को थाईलैंड में प्रीह विहियर के नाम से जाना जाता है. मंदिर पर कंबोडिया और थाईलैंड दोनों दावा करते आए हैं. अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय ने 1962 में मंदिर को कंबोडिया को सौंप दिया था, लेकिन थाईलैंड ने आसपास की भूमि पर अपना दावा जारी रखा. इस विवादित सीमाई क्षेत्र में 23 जुलाई 2025 को बारूदी सुरंग विस्फोट में पांच थाई सैनिक घायल हो गए थे. इसके बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया और यह लड़ाई में बदल गया था.
वीडियो: कौन है थाईलैंड की Miss Golf जो बौद्ध भिक्षुओं को ब्लैकमेल करती है?

.webp?width=60)

