The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Telangana Muslim man thrashed ...

'जय श्री राम' का नारा लगा मुस्लिम शख्स को पीटा, बचाने आई प्रेग्नेंट बहन ने बच्चा खोया

प्रेग्नेंट बहन और मां भीड़ में बचाने की कोशिश करती रहीं, लेकिन लोग पीटते रहे. वीडियो वायरल.

Advertisement
Telangana Muslim man thrashed
पुलिस ने इमरान को ही हिरासत में लिया (फोटो- वीडियो स्क्रीनशॉट)
pic
साकेत आनंद
25 मई 2023 (Updated: 26 मई 2023, 07:58 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

तेलंगाना में मुस्लिम व्यक्ति की सरेआम पिटाई एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह वीडियो मेडक जिले का है. वीडियो में कुछ लोग "जय श्री राम" का नारा लगा रहे हैं और मुस्लिम व्यक्ति को पीट रहे हैं. उस व्यक्ति के साथ भीड़ में प्रेग्नेंट बहन और मां भी नजर आ रही हैं, जो भीड़ से उसे बचाने की कोशिश करती हैं. लेकिन नारेबाजी और पिटाई दोनों नहीं रुकती है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह वीडियो 7 मई का है. पीड़ित व्यक्ति का नाम इमरान अहमद है. नरसापुर इलाके में उसका एक होटल है. 7 मई को उसका गैस सिलिंडर डिलिवरी करने वाले लड़के के साथ झगड़ा हुआ था. इसी बात पर दक्षिणपंथी संगठन से जुड़े कुछ लोगों की भीड़ इमरान के घर पहुंच जाती है और उसे खींचकर सड़क पर ले आकर सरेआम पिटाई करती है. घटना का वीडियो अब वायरल हुआ है.

नरसापुर पुलिस ने 25 मई को अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट 'द क्विंट' को बताया कि इमरान की बहन आयशा ने कुछ दिन बाद ही बच्चे को जन्म दिया था, लेकिन उसे बाद में ब्रेन डेड घोषित कर दिया गया. हालांकि पुलिस ने ये नहीं बताया कि बच्चे की मौत भीड़ में पिटाई के दौरान किसी तरह की चोट से हुई. पुलिस ने ये भी कहा कि इमरान के परिवार ने अब तक कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई है. उनका कहना है कि जब परिवार वाले शिकायत दर्ज करवाएंगे तो पुलिस जांच शुरू करेगी.

नरसापुर के सर्किल इंस्पेक्टर (CI) मजहर ने द क्विंट को बताया, 

"इमरान की बहन ने 13 मई को बच्चे को जन्म दिया था. हैदराबाद के नीलोफर अस्पताल में इलाज के दौरान बच्चे को ब्रेन डेड घोषित कर दिया गया. इसके पीछे के कारण की पुष्टि नहीं हुई है."

द क्विंट की रिपोर्ट के मुताबिक, नरसापुर पुलिस ने इमरान के खिलाफ IPC की धारा-295 (धर्म का अपमान) के तहत केस दर्ज किया है. वहीं 10-15 लोगों के खिलाफ भी अलग-अलग धाराओं के तहत FIR दर्ज की गई है. हालांकि पुलिस ने सिर्फ इमरान को हिरासत में लिया और बाकी सभी को नोटिस देकर जाने दिया.

AIMIM के विधायक कौसर मोहिउद्दीन ने इस घटना पर कहा कि पार्टी अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने मेडक एसपी से बात की है. एसपी ने आश्वासन दिया है कि अगर आयशा या उसके परिवार के सदस्य केस दर्ज करवाते हैं तो आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि मीडिया के जरिये लोगों से अपील करता हूं कि घटना के झूठे वीडियो वायरल ना करें.

वहीं तेलंगाना के एक राजनीतिक दल 'मजलिस बचाओ तहरीक' ने मामले में हाई कोर्ट जज से न्यायिक जांच की मांग की है. मजलिस के प्रवक्ता अमजद उल्लाह खान ने इस घटना का आरोप बीजेपी कार्यकर्ताओं पर लगाया है. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी के पार्षद राजेंद्र यादव ने 50 लोगों के साथ मिलकर इमरान के साथ मारपीट की. उन्होंने मेडक एसपी को सस्पेंड करने और बीजेपी पार्षद की गिरफ्तारी की मांग की है.

वीडियो: मुस्लिम लड़के से बेटी की शादी रोकने वाले BJP नेता ने सफाई में क्यों कहा 'अभी माहौल ठीक नहीं' ?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement