The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Telangana 82 year old woman di...

कुत्तों के झुंड ने महिला को मार डाला, शरीर के अंग खा लिए, पूरा इलाका दहशत में!

Dog Attack: Telangana के राजन्ना सिरसिला ज़िले की बुजुर्ग महिला पर ये हमला हुआ. हमेशा की तरह वो अपने घर के पास एक झोपड़ी में सो रही थीं, जबकि परिवार के दूसरे लोग घर के अंदर सो रहे थे.

Advertisement
Elderly woman killed in brutal dog attack
ग्रामीणों ने बताया कि कुत्तों ने पहले भी गांव के बच्चों पर हमला किया था. (प्रतीकात्मक तस्वीर - PTI)
pic
हरीश
2 अगस्त 2024 (Updated: 2 अगस्त 2024, 09:42 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

तेलंगाना के राजन्ना सिरसिला ज़िले में आवारा कुत्तों के एक झुंड ने एक 82 साल की महिला पर हमला (Stray Dog Attack) कर दिया. कुत्तों ने महिला को बुरी तरह घायल कर दिया. इस हमले में बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि बुजुर्ग महिला अपनी झोपड़ी में सो रही थीं, तभी कुत्तों ने उन पर हमला कर दिया. लंबे समय से उनकी तबीयत ठीक नहीं थी, इसीलिए वो बिस्तर पर ही थीं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना मुस्ताबाद मंडल के सेवालाल थांडा इलाक़े की है. पुलिस ने बताया कि 31 जुलाई की देर रात को पिटला राज्यलक्ष्मी नाम की महिला अपने झोपड़ी में सो रही थीं. तभी कुत्तों का एक झुंड झोपड़ी में घुस गया और महिला पर हमला कर दिया. कुत्ते महिला के शरीर के कुछ अंग भी खा गए. इसके बाद वहां से भाग गए. SP अखिल महाजन ने बताया कि महिला के परिवार के लोग पास में रहते हैं. 1 अगस्त की सुबह उनके परिवार वालों को बुजुर्ग महिला का शव मिला. राज्यलक्ष्मी के तीन बेटे और दो बेटियां हैं.

तेलंगाना टुडे की ख़बर के मुताबिक़, ग्रामीणों ने बताया कि चूंकि झोपड़ी में दरवाजा नहीं था, इसलिए कुत्तों का झुंड झोपड़ी में घुस गया. राजलक्ष्मी अपने घर के पास एक झोपड़ी में सोती थीं, जबकि परिवार के दूसरे लोग घर के अंदर सोते थे. हमेशा की तरह, वो 31 जुलाई की रात भी झोपड़ी में सोई थीं. अगली सुबह, 1 अगस्त को उनके बेटों को उनका शव मिला. शव में महिला का सिर नहीं था और कुत्तों ने उनके पेट का एक हिस्सा भी खा लिया था. ग्रामीणों ने अधिकारियों से ज़रूरी कदम उठाने की मांग की है, जिससे आवारा कुत्तों के आतंक पर रोक लगाया जा सके.

ये भी पढ़ें - तीन साल की बच्ची को घर से घसीट ले गए कुत्ते, नोच-नोचकर मार डाला

गुस्साए ग्रामीणों ने आगे बताया कि कुत्तों ने पहले भी गांव के बच्चों पर हमला किया था. बार-बार शिकायत करने के बावजूद अधिकारियों ने ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठाए. अब इस घटना के कारण महिला की मौत हो गई है. वहीं, पुलिस ने बताया कि गुस्साए ग्रामीणों ने झुंड में शामिल एक कुत्ते को मार डाला. मृतक महिला के बेटे की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. आगे जांच की जा रही है.

वीडियो: लिफ्ट में कुत्ता ले जा रहा था शख्स, महिला से लड़ाई हो गई

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement