The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • tamil nadu Congress CPM MP shocked as BJP jp Nadda claims 95 percent work of AIIMS Madurai over

नड्डा बोले- मदुरै एम्स का 95 फीसदी काम पूरा, विपक्षी सांसदों ने फोटो डाल पूछा- बिल्डिंग चोरी हो गई?

विपक्षी सांसद उस जगह पहुंच गए, जहां एम्स बनने की बात कही गई. फिर सांसदों ने खाली जमीन की फोटो डाल दी.

Advertisement
jp-nadda-tamil-nadu-madurai-aiims-claim
बाएं से दाएं. जेपी नड्डा और विपक्ष के सांसद | फोटो: आजतक/ट्विटर
pic
अभय शर्मा
23 सितंबर 2022 (Updated: 23 सितंबर 2022, 02:15 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक दावा किया. नड्डा ने गुरुवार, 22 सितंबर को तमिलनाडु के मदुरै में कहा कि मदुरै में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) की स्थापना से जुड़ा 95 फीसदी काम पूरा हो चुका है. और प्रधानमंत्री मोदी जल्द ही इसे जनता को समर्पित कर देंगे. उन्होंने ये भी कहा कि एम्स परियोजना के लिए मोदी सरकार द्वारा 1264 करोड़ रुपये का आवंटन किया जा चुका है.

नड्डा यहीं नहीं रुके, उन्होंने दावा किया कि केंद्र ने मदुरै एम्स के लिए 164 करोड़ रुपये अतिरिक्त दिए हैं, जिससे 150 बेड वाला संक्रामक रोग ब्लॉक भी एम्स के अंदर स्थापित किया जा सके. इस दौरान बीजेपी अध्यक्ष ने ये भी कहा कि केंद्र की ओर से मदुरै एम्स की मेडिकल की सीटों में भी इजाफा कर दिया गया है.

कांग्रेस और CPM के सांसदों ने डाल दी फोटो!

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, जेपी नड्डा के दावे के अगले ही दिन यानी शुक्रवार, 23 सितंबर को कांग्रेस के विल्लुपुरम के सांसद मनिकम टैगोर और माकपा के मदुरै के सांसद सु वेंकटेशन ने थोप्पुर इलाके का दौरा किया, जहां एम्स की बिल्डिंग बनाए जाने की बात कही गई. थोप्पुर पहुंचकर दोनों सांसदों ने अपने हाथों में तख्तियां लेकर मोदी सरकार से पूछा कि एम्स का काम कहां पूरा हुआ है?

दोनों नेताओं के मुताबिक BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जिस एम्स के 95 फीसदी तक बन जाने का दावा किया है, उसकी नींव तक अभी नहीं रखी गई है. यहां तक कि थोप्पुर में जिस बोर्ड पर ये लिखा था कि ये जमीन एम्स मदुरै की है, वो भी अपनी जगह से अब गायब हो गया है.

पत्रकारों को संबोधित करते हुए माकपा सांसद वेंकटेशन ने कहा,

'हैरान करने वाली बात तो ये है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने मुझे पिछले हफ्ते ही बताया था कि एम्स के निर्माण का शुरूआती काम भी अभी शुरू नहीं हुआ है. ऐसे में हम नड्डा को ये कहते हुए सुनकर स्तब्ध रह गए कि 95 प्रतिशत निर्माण पूरा हो चुका है.'

कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर ने नड्डा पर तंज कसते हुए कहा कि 4 दिन पहले ही उन्होंने थोप्पुर का दौरा किया था, तो एम्स यहां नहीं था. ऐसे में जब नड्डा का बयान सुना तो अगले ही दिन सुबह उठकर थोप्पुर ये देखने आए कि 4 दिन में यहां मदुरै एम्स बनकर तैयार तो नहीं हो गया.

वीडियो देखें: गुरुग्राम में आर्मी मेजर डिलीवरी बॉय को थप्पड़ मार बोला- मैं बड़ा आदमी

Advertisement