The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Taliban Unveils 1st Supercar Mada 9 With Modified Toyota Corolla Engine

तालिबानियों ने सुपरकार बनाई है, कीमत और फीचर जानकर दंग रह जाएंगे

ऐसी सुपरकार बना दी, किसी ने सोचा न होगा.

Advertisement
taliban afghanistan mada 9 super car photos
अफगानिस्तान के 30 इंजीनियर्स ने बनाई है सुपर कार | फोटो: इंडिया टुडे
pic
अभय शर्मा
17 जनवरी 2023 (Updated: 17 जनवरी 2023, 09:00 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

'तालिबान' (Taliban) शब्द सुनकर याद आती है हिंसा और फतवे. जेहन में आते हैं बंदूक-रायफल चलाते, टोयोटा लिखीं गाड़ियों पर बड़ी मशीन गन थामे आतंकी. लंबी दाढ़ी और पगड़ी बांधे रूढ़िवादी और कट्टरपंथी नेता. इसी वजह से जब तालिबान के हाथ अफगानिस्तान की हुकूमत आई तो कहा गया कि अब इस मुल्क में बंदूकें और गोला बारूद ही बनेगा. सड़कों पर कत्लेआम होगा, लोगों को सरेआम कोड़े मारे जाएंगे. ऐसा हुआ भी और हो भी रहा है. लेकिन, इससे अलग भी कुछ हो रहा है तालिबान के राज में, जो शायद किसी ने सोचा नहीं होगा, क्या? बताते हैं.

कुछ समय से एक सुपर कार का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. कार बिलकुल 'टार्जन: द वंडर कार' फिल्म वाली अत्याधुनिक कार जैसी. ये कार अफगानिस्तान में तालिबान के शासन में बनी है. तालिबान सरकार ने हाल ही में इस स्वदेश निर्मित 'सुपर कार' से पर्दा हटाया है. इस कार का नाम है माडा-9 (MADA-9).

afghanistan supercar-mada-9 photos
किसने बनाया और कितना खर्चा आया?

टोलो न्यूज़ के मुताबिक MADA-9 सुपरकार को तालिबान हुकूमत ने बगराम एयरबेस पर पेश किया है. इसका निर्माण अफगानिस्तान के एनटोप (ENTOP) कार डिजाइन स्टूडियो और अफगानिस्तान टेक्निकल वोकेशनल इंस्टिट्यूट (ATVI) ने मिलकर किया है. इसे 30 अफगान इंजीनियरों ने बनाया है. जिनका नेतृत्व किया है काबुल के रहने वाले इंजीनियर रजा मोहम्मदी ने. अभी इस कार के स्पेसिफिकेशन, फीचर्स और तकनीक इत्यादि के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की गई है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस कार में टोयोटा का इंजन इस्तेमाल किया गया है.

बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस कार को लेकर ATVI के हेड मौलवी गुलाम हैदर शहामत ने मीडिया को बताया,

"इस कार में टोयोटा कोरोला कार का इंजन इस्तेमाल किया गया है. ये एक प्रोटोटाइप कार है, ये पूरी तरह से तैयार नहीं है. इंटीरियर का काम अभी बाकी है. अब तक इसमें 40 से 50 हज़ार डॉलर का खर्च आ चुका है."

'Mada-9 छवि बदल देगी'

वहीं, एनटोप के सीईओ मोहम्मद रिजा अहमदी ने मीडिया को बताया कि MADA-9 विश्व मंच पर अफगानिस्तान की छवि को बदलने में मदद करेगी. उनके मुताबिक कार को जल्द ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पेश किया जाएगा.

UN में अफगानिस्तान के राजदूत सुहैल शाहीन ने इस कार का एक वीडियो अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर साझा किया.

साथ ही उन्होंने लिखा,

"अफगान के काबिल नौजवानों को चाहिए कि वो अफगानिस्तान के विकास में अपनी अहम भूमिका अदा करें."

बहरहाल, क्या एक सुपर कार डिजाइन कर लेने से ही इस नतीजे पर पहुंचा जा सकता है कि तालिबान की सोच 360 डिग्री टर्न हो गई है? बिलकुल भी नहीं. आज ही एक खबर आई है कि तालिबान ने कई मामलों में आरोपी नौ लोगों पर सरेआम कोड़े बरसाए. मर्डर के एक आरोपी को सड़क पर खड़ा करके गोली मार दी. यही वजह है कि जब तालिबान के नेताओं ने अपनी सुपरकार का वीडियो ट्विटर पर साझा किया तो कई लोगों ने पूछा- ‘अरे ये तो बताओ इसमें रॉकेट लॉन्चर कहां लगाओगे?’    

वीडियो: अफगानिस्तान और तालिबान क्यों दे रहे हैं एक-दूसरे को धमकी, क्या है TTP का खेल?

Advertisement

Advertisement

()