The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • T V Somanathan took over as ne...

कौन हैं टीवी सोमनाथन जो भारत के नए कैबिनेट सचिव बने हैं?

TV Somnathan से पहले राजीव गौबा देश के कैबिनेट सचिव थे. वो 2019 से इस पद पर थे और उन्होंने अभूतपूर्व पांच साल का कार्यकाल पूरा किया है.

Advertisement
t v somanathan
तमिलनाडु कैडर के IAS टी वी सोमनाथन (फ़ोटो - ANI)
pic
सोम शेखर
30 अगस्त 2024 (Published: 09:14 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

वरिष्ठ IAS अफ़सर टीवी सोमनाथन ने शुक्रवार, 30 अगस्त को कैबिनेट सचिव का पदभार संभाल लिया है. इससे पहले सोमनाथन केंद्रीय वित्त सचिव के पद पर थे. उन्हें 10 अगस्त को दो साल के कार्यकाल के लिए अगले कैबिनेट सचिव के रूप में नामित किया गया था. सोमनाथन से पहले राजीव गौबा देश के कैबिनेट सचिव थे. वो 2019 से इस पद पर थे और उन्होंने अभूतपूर्व पांच साल का कार्यकाल पूरा किया है.

IAS सोमनाथन कौन हैं?

तमिलनाडु कैडर के 1987 बैच के IAS अधिकारी. और, उससे पहले एक क्वॉलिफ़ाइड चार्टर्ड अकाउंटेंट, कॉस्ट अकाउंटेंट और कंपनी सेक्रेटरी. सर्विस में आने के बाद से वो केंद्र और राज्य (तमिलनाडु) में कई ज़रूरी पदों पर रहे हैं. तमिलनाडु में कार्यरत थे तब चेन्नई मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के प्रबंध निदेशक और मुख्यमंत्री के सचिव के तौर पर काम किया.

दिल्ली बुलाए गए, तो भी ऊंचे पदों पर रहे. संयुक्त सचिव और बाद में प्रधानमंत्री कार्यालय में अतिरिक्त सचिव. केंद्रीय कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय में संयुक्त सचिव के रूप में भी काम किया. सोमनाथन को वॉशिंगटन डीसी में विश्व बैंक में कॉर्पोरेट मामलों के निदेशक के रूप में भी प्रतिनियुक्त किया गया था. 

जब GST लागू होने की प्रक्रिया में था, तब सोमनाथन अतिरिक्त मुख्य सचिव और वाणिज्यिक कर आयुक्त थे. फिर जब उन्हें कैबिनेट सचिव नामित किया गया, तब वो व्यय विभाग में वित्त सचिव और सचिव का प्रभार संभाल रहे थे. 

IAS संजीव गौबा कौन हैं?

1982 बैच. कैडर - अब झारखंड, तब बिहार. भारत के कैबिनेट सचिव के रूप में राजीव गौबा का पांच साल का कार्यकाल इतिहास में सबसे लंबा रहा है. उन्हें अपनी सर्विस में कुल 4 बार एक्सटेंशन मिले. ये एक्सटेंशन कैबिनेट की नियुक्ति समिति करती है, जिसकी अध्यक्षता भारत के प्रधानमंत्री करते हैं. 

चार दशकों से ज़्यादा लंबे करियर में राजीव ने भारत सरकार, बिहार सरकार और झारखंड सरकार में कई ज़रूरी पदों पर काम किया है. कैबिनेट सचिव बनने से पहले वो देश के गृह सचिव, केंद्रीय शहरी विकास सचिव और झारखंड के मुख्य सचिव रह चुके थे.

rajiv gauba ex cabinet secretary
भारत के पूर्व कैबिनेट सचिव राजीव गौबा. (फ़ोटो - एजेंसी)

जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम 2019 को लागू करवाने और अनुच्छेद 370 निरस्त करने में राजीव गौबा की अहम भूमिका थी. उनके रिटायरमेंट से पहले, उन्हें देश के सबसे अनुभवी ब्यूरोक्रैट्स की सूची में गिना जाता था. वो ब्यूरोक्रेट्स को ट्रेन करने और उनकी स्किल्स बढ़ाने के कार्यक्रम ‘मिशन कर्मयोगी’ में भी हिस्सा लेते रहे हैं. 

कैबिनेट सचिव का काम क्या है?

बड़ी नीतियों और सामाजिक क्षेत्र के कार्यक्रमों की प्लानिंग और उनके एग्जिक्यूशन के लिए प्रधानमंत्री के सबसे बड़े सिपहसालार. मंत्रिपरिषद को सहायता देनी होती है. कैबिनेट का एजेंडा तैयार करना होता है और कैबिनेट बैठकों का ब्यौरा तैयार करते हैं.

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: Modi 3.0 में सबसे ज्यादा किसने चौंकाया?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement