The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • T Raja Singh Suspended BJP MLA...

"मुस्लिमों का बहिष्कार करो"- बीजेपी से सस्पेंड MLA टी राजा सिंह का भड़काऊ बयान, केस दर्ज

पुलिस का कहना है कि बीजेपी से टी राजा सिंह ने जो बोला वो दो धर्मों के बीच दुश्मनी पैदा कर देगा.

Advertisement
mumbai hate speech mla t raja singh FIR
विधायक टी राजा सिंह बीजेपी से निलंबित हो चुके हैं | फाइल फोटो: आजतक
pic
अभय शर्मा
30 मार्च 2023 (Updated: 30 मार्च 2023, 09:26 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

तेलंगाना के निलंबित बीजेपी विधायक टी राजा सिंह के खिलाफ मुंबई में हेट स्पीच को लेकर FIR दर्ज हुई है(Mumbai police FIR against T Raja Singh). राजा सिंह पर 29 जनवरी, 2023 को मुंबई में हुई एक रैली में भड़काऊ भाषण देने का आरोप लगा है. इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक राजा सिंह पर सोमवार, 27 मार्च को आईपीसी की धारा 153-ए (1)(ए) के तहत मामला दर्ज किया गया है, इसमें कहा गया है कि रैली में दिया गया राजा सिंह का बयान दो समुदायों के बीच दुश्मनी पैदा करवा सकता है और धार्मिक सद्भाव को नुकसान पहुंचा सकता है.

FIR में आगे लिखा है कि पुलिस को जनवरी 2023 में सकल हिंदू समाज से एक एप्लीकेशन मिली थी. इसमें 29 जनवरी को एक सामाजिक कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति मांगी गई थी. इसमें शिवाजी पार्क से दादर स्थित महाराष्ट्र राज्य श्रम कल्याण बोर्ड तक एक मार्च निकालने की बात भी कही गई थी. इस मार्च का मकसद महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करने वालों के खिलाफ एक सख्त कानून की मांग करना था. FIR में आगे कहा गया है कि पुलिस ने अनुमति दी थी जिसके बाद मार्च और रैली आयोजित हुई.

हाल ही में इसी रैली में टी राजा सिंह का दिया एक भाषण सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया,

'इस भाषण की कुछ सामग्री धार्मिक सद्भाव को बाधित करेगी और धर्म के आधार पर समुदायों के बीच विभाजन पैदा करेगी और दो धर्मों के बीच दुश्मनी भी बढ़ाएगी. ये भाषण विधायक राजा सिंह ने ही दिया है इस बात को वेरीफाई करने के बाद ही उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.'

राजा सिंह ने भाषण में क्या कहा था?

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक राजा सिंह ने अपने भाषण में कहा था,

'ये समय है जब हिंदू समुदाय को एक साथ होना चाहिए. एक समुदाय के वर्चस्व के खिलाफ खड़ा होना चाहिए. हमारी बहन-बेटियां एक समुदाय की सोच समझकर बनाई गई योजनाओं का शिकार हो रही हैं. मैं प्रत्येक हिंदू से अपील करता हूं कि अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों की दुकानों से कोई भी सामान ना खरीदें, उनका बहिष्कार करें.'

बताते हैं कि इस रैली में कुछ बीजेपी नेताओं ने भी भाग लिया था, लेकिन मंच पर ये नेता कुछ नहीं बोले.

बता दें कि राजा सिंह इससे पहले भी कई विवादित भाषणों को लेकर चर्चा में रहे हैं. तेलंगाना सहित कई राज्यों में उनके खिलाफ हेट स्पीच के मामले दर्ज हैं. राजा सिंह को अगस्त 2022 में इस्लाम और पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ कथित टिप्पणी के लिए गिरफ्तार भी किया गया था.

वीडियो: धीरेंद्र शास्त्री का मुंबई में कार्यक्रम था, कथा खत्म हुई और महिलाएं थाने पहुंच गईं

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement