The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • syria Suicide attack blast on ...

सीरियाः चर्च में घुसकर पहले गोलीबारी की, फिर खुद को बम से उड़ा लिया, 22 की मौत

Syria Church Attack: एक आत्मघाती हमलावर चर्च के अंदर घुसा और उसने एक एक्सप्लोसिव डिवाइस से खुद को उड़ा लिया. एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि उन्होंने अपनी आंखो से कम से कम 20 लोगों को मरते हुए देखा. और क्या पता चला है?

Advertisement
syria Suicide attack blast on Damascus church 20 killed ISIS
हमलावर ने सामूहिक प्रार्थना सभा के दौरान खुद को उड़ा लिया (फोटो: AP)
pic
अर्पित कटियार
23 जून 2025 (Updated: 23 जून 2025, 08:15 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

सीरिया की राजधानी दमिश्क में एक चर्च में आत्मघाती हमला हुआ. जिसमें 22 लोगों की मौत हो गई. जबकि 63 लोग घायल हो गए (Suicide Attack on Church). सीरिया के गृह मंत्रालय ने इस हमले के लिए इस्लामिक स्टेट (IS) समूह को दोषी ठहराया है.

द गॉर्डियन की रिपोर्ट के मुताबिक, ये हमला रविवार 22 जून को प्रार्थना सभा के दौरान हुआ. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक आत्मघाती हमलावर ने चर्च के अंदर एक एक्सप्लोसिव डिवाइस से खुद को उड़ा लिया. गृह मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा,

एक आत्मघाती हमलावर राजधानी दमिश्क के दवेला इलाके में सेंट एलियास चर्च में घुसा. जो ISIS आतंकवादी समूह से जुड़ा हुआ था. वहां उसने गोलीबारी की और फिर एक्सप्लोसिव जैकेट से खुद को उड़ा लिया.

हालांकि, खबर लिखे जाने तक IS के किसी समूह ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स बताती हैं कि घायलों में बच्चे भी शामिल हैं. ब्लास्ट होने के कुछ देर बाद ही सुरक्षाकर्मी और आपातकालीन बचाव दल घटनास्थल पर पहुंच गए थे. एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि जिस वक्त ये हमले हुआ उस वक्त चर्च में 350 लोग प्रार्थना कर रहे थे. सीरिया के सूचना मंत्री हमजा अल-मुस्तफा ने कहा,

यह कायरतापूर्ण हमला नागरिकता के उन मूल्यों के खिलाफ है जो हम सभी को एकजुट करते हैं. हम सीरियाई नागरिक होने के नाते, राष्ट्रीय एकता और नागरिक शांति के महत्व पर जोर देते हैं. और समाज के बीच भाईचारे को मजबूत करने की अपील करते हैं.

ये भी पढ़ें: सीरिया में अब अंतरिम सरकार और अलावी लड़ाकों के बीच छिड़ी जंग, 250 लोगों की मौत

सीरिया में हाल ही के सालों में हुआ यह एक बड़ा हमला है और यह ऐसे समय में हुआ है जब सीरिया अल्पसंख्यक समुदायों के साथ संबंधों को मजबूत करने की कोशिश कर रहा है. बताते चलें कि सीरियाई राष्ट्रपति अहमद अल-शरा ने दिसंबर 2024 में पूर्व सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल-असद को अपदस्थ कर दिया था और उनकी जगह इस्लामिक सरकार बनाई थी. दूसरी तरफ, IS समूह ने असद के पतन के बाद खुद को फिर से संगठित करने की कोशिश कर रहे हैं.

वीडियो: दुनियादारी: सीरिया में फिर से लड़ाई क्यों शुरू हुई? Alawites का कत्लेआम किसने किया?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement