नरेश तेवानी. जोधपुर का रहने वाला है. अगले महीने शादी होनी है उसकी. लड़की सात-समुंदर पार से नहीं, पड़ोसी देश पाकिस्तान से है. अब इतना लिखते ही आप समझ ही गए होंगे कि मुआमला गड़बड़ वाला है. नरेश की मंगेतर और उसका पूरा परिवार कराची में रहता है. इंडिया आने के लिए उसे वीजा नहीं मिल पा रहा है. पड़ोसी मुल्कों के बीच जो हाई वोल्टेज टेंशन चल है है न, इसी वजह से. जाहिर है कि नरेश परेशान हैं कि दुल्हन आएगी नहीं तो शादी कइसे होगी?
बस अब जब विदेश से जुड़ा सवाल है, तो उन्ही की एंट्री करवाते हैं. जो आए रोज इस मामले में झंडे गाड़ रही हैं. अपनी विदेश मंत्री सुषमा स्वराज. नरेश ने ट्विटर पर सुषमा से मदद मांगी. नरेश ने लिखा, 'मैडम मेरी 7 नवंबर को शादी है. मंगेतर कराची की रहने वाली है. उसके परिवार को वीज़ा नहीं मिल रहा है. अब सिर्फ आप ही मेरी उम्मीद हैं. प्लीज मदद करें.'
बस फिर क्या था. नरेश के ट्वीट पर सुषमा स्वराज ने लाइट की स्पीड से जवाब दिया. सुषमा ने कहा, 'आप चिंता न करें. हम वीज़ा दिलवा देंगे.'
जवाब मिलने के बाद नरेश के चेहरे पर खुशी दिख रही है. उसने कहा,
'सुषमा स्वराज प्रॉब्लम में फंसे लोगों की हेल्प के लिए बहुत रिस्पॉन्सिव है. और मैंने ये देखा है, इसलिए उन्हें ट्वीट किया.'