सुर्खियों में आज, 1. पहली सुर्खी. नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' 31 मई 2023 को भारतआए थे. वो चार दिन के दौरे पर हैं.2. अगली सुर्खी राहुल गांधी ने बनाई. पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद राहुलगांधी 6 दिन के अमेरिकी दौरे पर हैं. 3. अगली सुर्खी आई चेन्नई से. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज DMK चीफऔर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन से मुलाकात की. 4. चौथी सुर्खी की तरफ़ बढ़ते हैं. एक हालिया इंटरव्यू में नसीरुद्दीन शाह ने 'दकेरल स्टोरी' को लेकर स्टेटमेंट दिया है. फ़िल्म को ख़तरनाक ट्रेंड बताते हुएउन्होंने कहा कि हम नाज़ी जर्मनी की दिशा में बढ़ रहे हैं.5. आख़िरी सुर्खी राजस्थान से है. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चुनाव सेपहले बड़ा ऐलान किया है.