सुर्खियों में आज, पहली सुर्खी संसद भवन से जुड़ी है. 28 मई को नए संसद भवन का उद्घाटन होना है. औरउद्घाटन से पहले ही ये बिल्डिंग विवादों में है.दूसरी सुर्खा कर्नाटक से है. कर्नाटक में नव-निर्वाचित सरकार ने हिजाब बैन को हटानेके संकेत दिए हैं. क्या है मामला, बताते हैं. 2022 में कर्नाटक में हिजाब को लेकरविवाद हो गया था. अगली सुर्खी दिल्ली से दोस्तो. सरकारी अधिकारियों के ट्रांसफर-पोस्टिंग पर भरपूरविवाद चल रहा है. सुप्रीम कोर्ट ने फैसला दिल्ली सरकार के पाले गिराया, तो मोदीसरकार एक पूरा अध्यादेश ही ले आई.चौथी सुर्खी पाकिस्तान से. पाकिस्तान के पूर्व-प्रधानमंत्री और पाकिस्तानतहरीक़-ए-इंसाफ़ चीफ़ इमरान ख़ान को फिर से झटका लगा है.