19 मई को RBI ने 2000 के नोट बदलने को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए थे. कहा था किक्लीन नोट पॉलिसी के तहत 2 हजार रुपए के नोट बदले जाएंगे. इसके लिए RBI ने 30सितंबर तक की तारीख तय की थी. यानी इस दिन तक बैंक में नोट जमा या एक्सचेंज किए जासकते हैं. RBI की ओर से कहा गया था कि बैंक से नोट बदलवाने या जमा करने पर कोईकागजी कार्रवाई नहीं करनी पड़ेगी. आईडी वगैरह देने की जरूरत नहीं होगी. आज से नोटबदलने का काम भी शुरू हुआ तो लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. पहले दिनबैंकों के सामने नोट बदलवाने और जमा कराने के लिए काफी लाइनें लगीं. आज तक की खबरके मुताबिक कई जगहों पर लोगों ने नोट जमा करने के लिए आईडी मांगने की शिकायत की.इसके अलावा लोगों ने ये भी शिकायत की कि बैंक, नोट एक्सचेंज करने की बजाय जमा करनेके लिए कह रहे हैं.