The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • surat ganesh pandal stone pelting police arrest 28 files complaint against 300

सूरत गणेश पंडाल पत्थरबाजी: पुलिस ने 28 लोग गिरफ्तार किए, नाम भी बताए

मामले में गिरफ्तार किए गए लोगों में से दो आरोपी नाबालिग भी बताए जा रहे हैं. पुलिस कार्रवाई के बाद सोमवार सुबह से इलाके में स्थिति नियंत्रण में है. पुलिस की मौजूदगी में सुबह की आरती भी संपन्न हुई.

Advertisement
surat ganesh pandal stone pelting police arrest 28 files complaint against 300
पुलिस कार्रवाई के बाद सोमवार सुबह से इलाके में स्थिति नियंत्रण में है. (फोटो- PTI)
pic
प्रशांत सिंह
9 सितंबर 2024 (Updated: 9 सितंबर 2024, 10:10 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

गुजरात में सूरत के सैयदपुरा मोहल्ले में 8 सितंबर की रात कथित तौर पर कुछ लोगों ने गणेश पंडाल पर पथराव किया था (Surat Ganesh pandal stone pelting). पथराव करने वालों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए 28 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही 300 अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है. पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम भी बताए हैं. कई आरोपियों के अवैध निर्माणों पर बुलडोजर कार्रवाई भी की गई है.

मामले में गिरफ्तार किए गए लोगों में से दो आरोपी नाबालिग भी बताए जा रहे हैं. पुलिस कार्रवाई के बाद सोमवार सुबह से इलाके में स्थिति नियंत्रण में है. पुलिस की मौजूदगी में सुबह की आरती भी संपन्न हुई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इलाके में करीब एक हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने जिन आरोपियों की गिरफ्तारी की है, उनमें से 26 के नाम हैं:  

- 32 साल के अशरफ अब्दुल सलमान अंसारी
- 34 साल के सैयद आसिफ महबूब 
- 26 साल के चौहान अल्ताफ 
- 35 साल के इश्तियाक मुस्ताक अंसारी 
- 43 साल के आरिफ अब्दुल रहीम 
- 35 वर्ष के शेख ताल्हा मजदरूल हक 
- 58 साल के इलियास गुलामून शेख 
- 40 साल के इरफान मोहम्मद हुसैन 
- 24 साल के अनस आमिर
- 34 साल के मोहम्मद शकील मोहम्मद यूसुफ 
- 34 साल के आरिफ माहिर 
- 32 साल के शेख इमामुल इस्माइल 
- 42 साल के सैयद फहीमुद्दीन 
- 47 साल के साजिद शेख अब्दुल 
- 26 साल के आबनजी हसन 
- 33 साल के तैया बनी मुस्तफा 
- 35 साल के इमरान अली मोहम्मद 
- 37 साल के इरफान सुलेमान 
- 22 साल के क़ाज़ी उसेरा
- 34 साल के मोहम्मद वासी सैयद 
- 22 साल के मोहम्मद अयान 
- 22 वर्षीय मोहिउद्दीन घांसी 
- 22 वर्षीय सोहेब साहिल 
- 25 वर्षीय शाह फिरोज मुख्तार 
- 21 वर्षीय अब्दुल करीम रसीद 
- 39 वर्षीय शेख जुनैद शेख वहाब

बाकी के दो आरोपी नाबालिग हैं.

विवाद क्या है?

सूरत के सैयदपुरा इलाके में 8 सितंबर की देर रात गणेश चतुर्थी से जुड़े एक कार्यक्रम के दौरान 6 युवकों ने पत्थर फेंके थे. इनमें 4 वयस्क और 2 नाबालिग शामिल थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आरोपी एक टेम्पो में सवार होकर आए थे. पथराव के बाद उन्होंने भागने की कोशिश की, लेकिन आयोजकों ने सभी को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. इसके बाद आरोपियों के परिवार और उनके इलाके के 200 से ज्यादा लोग पुलिस थाने पहुंच गए. इसी दौरान दोनों पक्षों में पथराव शुरू हो गया. हालात बिगड़े तो पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज किया. 10 से ज्यादा आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए.

रिपोर्ट के मुताबिक रात लगभग एक बजे सैयदपुरा पुलिस चौकी के पास वाली सड़क से दोबारा पथराव शुरू हो गया. विरोध प्रदर्शन देर रात और हिंसक हो गया. भीड़ ने सैयदपुरा थाने का घेराव कर दिया. इस दौरान दोनों धर्म के लोगों के बीच झड़प भी हुई. भीड़ ने इलाके में जमकर उत्पात मचाया और गाड़ियों में तोड़फोड़ और आगजनी भी की गई. पथराव में डीसीपी विजय गुर्जर समेत 10 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हो गए. आसपास की इमारतों से भी पथराव किया गया. देर रात स्थिति काबू में करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज का सहारा लिया.

मामले को लेकर सूरत पुलिस कमिश्नर अनुपम गहलोत ने न्यूज एजेंसी ANI से बात की. उन्होंने कहा,

“कुछ बच्चों ने गणेश पंडाल पर पत्थरबाजी की. इसके बाद झड़प हो गई. पुलिस ने तुरंत उन बच्चों को वहां से हटा लिया. इलाके में पुलिस तैनात कर दी गई है. जहां जरूरत थी, वहां लाठीचार्ज किया गया और आंसू गैस का भी इस्तेमाल किया गया. शांति भंग करने वाले सभी आरोपियों को गिरफ़्तार किया जा रहा है. करीब 1,000 पुलिसकर्मी इलाके के चारों तरफ तैनात हैं.”

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, रात करीब 2.30 बजे गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी और स्थानीय BJP विधायक कांति बलार ने घटनास्थल का दौरा किया. दोनों ने इलाके में तनाव कम करने के लिए स्थानीय लोगों से बात की है. हर्ष संघवी ने बताया कि गणेश पंडाल पर ‘पत्थर फेंकने’ वाले 6 नाबालिगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है.

घटना के बाद सैयदपुरा इलाके में बड़े पैमाने पर पुलिस ने सर्चिंग ऑपरेशन चलाया. पुलिस पथराव करने वालों की पहचान कर उनकी गिरफ्तार करने में जुटी है. इलाके में किसी भी प्रकार का तनाव न हो इसके लिए पुलिस ड्रोन से निगरानी भी कर रही है.

वीडियो: सूरत में गणेश उत्सव के दौरान पंडाल पर पथराव, लोगों ने घेरा पुलिस थाना

Advertisement

Advertisement

()