The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Supreme Court Cancels Life Ban On Sreesanth

श्रीसंत से लाइफटाइम बैन हटा, बोले - मैं जल्द क्रिकेट फील्ड पर लौटूंगा

सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया फैसला. बीसीसीआई को श्रीसंत से बात करने को कहा.

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो - thelallantop
pic
आदित्य
15 मार्च 2019 (Updated: 15 मार्च 2019, 07:12 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
सुप्रीम कोर्ट ने आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में क्रिकेटर एस श्रीसंत पर से लाइफटाइम बैन हटा दिया है. सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से श्रीसंत को आंशिक राहत मिली है. कोर्ट ने कहा है कि लाइफटाइम बैन बहुत ज्यादा है. बीसीसीआई 3 महीने में श्रीसंत की सजा पर फिर से विचार करे. बीसीसीआई श्रीसंत का भी पक्ष सुने. ट्वीट देखिए. 2013 में आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में श्रीसंत का नाम सामने आया था. पुलिस जांच में उन्हें क्लीन चिट मिली थी, लेकिन बीसीसीआई ने उन पर लाइफटाइम बैन लगा दिया था. इसके खिलाफ श्रीसंत ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी. इससे पहले बीसीसीआई ने कोर्ट में कहा था कि श्रीसंत पर भ्रष्टाचार, सट्टेबाजी जैसे आरोप हैं. फैसले के बाद श्रीसंत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले से मुझे खुशी हुई है, मैं मैदान पर वापसी के लिए तैयार हूं. श्रीसंत ने कहा कि अगर लिएंडर पेस 45 साल की उम्र में ग्रैंडस्लैम खेल सकते हैं तो मैं भी क्रिकेट खेल सकता हूं.
वीडियो- अगर आप PUBG नहीं खेलते तब भी आप गिरफ्तार हो सकते हैं

Advertisement