The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Sunny Deol on a Roadshow of Rajyavardhan Singh Rathore at Jaipur Gramin says his superhit Movie dialogue from Damini

सनी देओल ने 'ढाई किलो का हाथ' वाला डायलॉग मारा, कर्नल राठौड़ ने 'निशाना' कांग्रेस की ओर मोड़ दिया

राजस्थान के रोड शो में सनी को देखने के लिए 'बेताब' लोगों ने 'गदर' मचा रक्खा था, लेकिन सनी पाजी 'बॉर्डर' क्रॉस करके यूपी चले गए.

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो - thelallantop
pic
दर्पण
4 मई 2019 (Updated: 4 मई 2019, 10:35 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
सनी देओल 04 मई को रोड शो पर रोड शो कर रहे हैं- चुरू फिर झुंझुनू और फिर जयपुर ग्रामीण. हर जगह उनके लिए वही दीवानगी, वही क्रेज़. होने को ये तो 23 को ही पता चलेगा कि क्या ये क्रेज़ वोटों में तब्दील हुआ या नहीं, लेकिन चलिए अभी के लिए हम उनके इन्हीं रोड शोज़ में से एक, जयपुर ग्रामीण वाले रोड शो पर अपना ध्यान केंद्रित करते हैं. जयपुर ग्रामीण से उन्होंने बीजेपी के उम्मीदवार कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर के लिए रोड शो किया. और लोग यहां भी 'उनका भाषण सुनने नहीं आए थे'. वे सब फरमाइश कर रहे थे कि पाजी अपना कोई डायलॉग सुनाएं. सनी पाजी लज्जाहट, घबराहट, कन्फ्यूज़न या भसड़ के चलते ऐसा करने में सक्षम नहीं हो पा रहे थे. लेकिन फिर कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर ने स्पेसिफिक होकर कहा कि अपना 'ढाई किलो' वाला डायलॉग मार दो. सनी पाजी क्यू मिलते ही चालू. माइक थामा और बोले-
ये ढाई किलो का हाथ है जिस पर पड़ेगा उठेगा नहीं उठ जाएगा.
ये डायलॉग  बिलकुल पॉलीटिकली करेक्ट था, लेकिन पूर्व निशानेबाज़ कर्नल राठौड़ को ये निशाना चूकने सरीखा लगा, उन्होंने हौले से गोली का रुख कांग्रेस की ओर मोड़ते हुए कहा-
ये ढाई किलो का हाथ कांग्रेस को पड़ने वाला है.
होने को तो सनी देओल को यहां पर 40 मिनट का रोड शो करना था लेकिन फिर उन्हें रायबरेली जाना पड़ गया और यहीं पर इस पूरे रोड शो का क्लाइमेक्स हो गया. राजस्थान के रोड शो में सनी को देखने के लिए 'बेताब' लोगों ने 'गदर' मचा रक्खा था, लेकि सनी पाजी 'बॉर्डर' क्रॉस करके यूपी चले गए.

Advertisement

Advertisement

()