The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Sunjay Kapoor mother Rani Kapoor allegations and company response

संजय कपूर की मौत पर मां ने उठाए सवाल, बोलीं- 'दस्तावेजों पर जबरन साइन करवाए गए'

कंपनी बोर्ड की ओर से रानी कपूर के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि रानी कपूर 2019 से ही कंपनी की शेयर होल्डर नहीं हैं.

Advertisement
Sunjay Kapoor
संजय कपूर. (Photo: Oxford India Forum)
pic
सौरभ
25 जुलाई 2025 (Published: 08:17 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दिवंगत व्यवसायी संजय कपूर की मां रानी कपूर ने सोना कॉमस्टार बोर्ड को लिखे एक पत्र में गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि बेटे की मौत के बाद उनसे ‘जबरन दस्तावेज़ों पर हस्ताक्षर’ करवाए गए. और उन्हें ‘कुछ गिने-चुने लोगों के रहमो-करम पर ज़िंदा रहने के लिए छोड़ दिया गया’. रानी कपूर ने ये तक कहा कि उन्हें कहीं से ऐसी जानकारी मिली है जिससे उन्हें लगता है कि उनके बेटे की मौत नेचुरल ‘नहीं’ थी.

यह पत्र 25 जुलाई को सोना कॉमस्टार की एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) से कुछ घंटे पहले भेजा गया था. रानी कपूर ने खुद को Sona ग्रुप में ‘बड़ा शेयर होल्डर’ बताया. उन्होंने आरोप लगाया कि बेटे की मृत्यु के शोक में डूबी होने के दौरान उन्हें कई दस्तावेज़ों पर बिना समझाए हस्ताक्षर करने के लिए मजबूर किया गया.

कंपनी ने क्या कहा?

कंपनी बोर्ड की ओर से रानी कपूर के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि रानी कपूर 2019 से ही कंपनी की शेयर होल्डर नहीं हैं. और जिन नियुक्तियों पर आपत्ति जताई गई है, वे पूरी तरह नियमानुसार की गई थीं. कंपनी का कहना है,

"मिसेज़ रानी कपूर कम से कम 2019 से कंपनी की शेयरधारक नहीं हैं. मिसेज़ प्रिया सचदेव कपूर को नॉन-एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर के रूप में M/s Aureus Investments Private Limited द्वारा भेजे गए नामांकन के आधार पर नियुक्त किया गया. उनकी नियुक्ति को कंपनी के बोर्ड की नामांकन और पारिश्रमिक समिति ने जांचा-परखा और इसके बाद बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने अनुमोदन दिया."

रानी कपूर ने क्या आरोप लगाए?

रानी ने कहा कि उनके बेटे की मौत के एक महीने के भीतर ही संपत्ति और खातों से उन्हें पूरी तरह वंचित कर दिया गया और चंद लोगों की दया पर छोड़ दिया गया. उन्होंने कहा,

"मेरे दुश्मन मेरे बेटे की मृत्यु का लाभ उठाकर मेरी पारिवारिक विरासत पर कब्जा करना चाहते हैं."

उन्होंने AGM को दो सप्ताह के लिए टालने की मांग करते हुए लिखा कि एक प्रस्ताव पास करने की तैयारी है, जिसके तहत कुछ व्यक्तियों को “कपूर परिवार के प्रतिनिधि” के रूप में निदेशक नियुक्त किया जाएगा. उन्होंने इस पर आपत्ति जताई.

संजय कपूर की मौत 12 जून, 2025 को हुई. वह एक ऑटोमोटिव व्यवसायी थे. उनकी पहली शादी बॉलीवुड अभिनेत्री करिश्मा कपूर से हुई थी, जिनसे 2016 में तलाक हुआ. इसके बाद उन्होंने 2017 में मॉडल प्रिया सचदेव से शादी की. रानी कपूर का पत्र प्रिया सचदेव के संदर्भ में अप्रत्यक्ष रूप से कई सवाल उठाता नज़र आया.

वीडियो: अहमदाबाद विमान हादसे पर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने क्या लिखा?

Advertisement