सुनील छेत्री के ट्वीट पर रिप्लाई कर अपने गोल में ही बॉल मार बैठा नेटफ्लिक्स!
सुनील छेत्री फुटबॉल के साथ ही हाजिरजवाबी में भी किसी से कम नहीं हैं.
Advertisement

सुनील छेत्री के एक ट्वीट के चलते नेटफ्लिक्स को अपनी सब्सक्रिप्शन एक युवक को फ्री देना पड़ रहा है.
जर्सी- नहीं चाहिएएक पिक्चर पर ऑटोग्राफ- नहीं चाहिएपोस्ट पर जवाब- नहीं चाहिएपड़ोसी के बेटे के पालतू कुत्ते को विश करने का वीडियो- नहीं चाहिएअब ऐसा आदमी मिला है जिसे अपनी प्राथमिकताएं पता है. और इसने मुझे डिमांड के बारे में सोचने पर मजबूर कर दिया है.
इसके बाद नेटफ्लिक्स इंडिया ने सुनील छेत्री के ट्वीट पर रिप्लाई किया. लिखा,Jersey ❌ Autograph on a picture ❌ Reply to the post ❌ Video wishing the neighbour's son's pet dog ❌
Here's someone who has priorities straight and it's really making me want to consider the demand. 😂 pic.twitter.com/OdBGrS7g5v — Sunil Chhetri (@chetrisunil11) May 2, 2020
अब जबकि हम भी इस मामले में शामिल हैं तो क्या हमें आपकी पिक्चर पर ऑटोग्राफ मिल सकता है.
सुनील छेत्री भी कहां पीछे रहने वाले थे. उन्होंने जवाब में नेटफ्लिक्स को कुछ ऐसा कहा कि जो उसने कभी सोचा नहीं होगा. छेत्री ने लिखा,In the true spirit of a barter, how about you guys hand the kid a two-month subscription and I'll send a signed shirt and a picture your way? Do we have a deal? https://t.co/Ub0WaMcutg
— Sunil Chhetri (@chetrisunil11) May 3, 2020
एक हाथ लो और एक हाथ दो का सही मतलब तो तब हो जब आप उस लड़के को दो महीने का सब्सक्रिप्शन दे दें. और मैं आपको अपने ऑटोग्राफ वाली शर्ट और फोटो भेज दूं? क्या सौदा तय रहा?
नेटफ्लिक्स ने सुनील छेत्री की यह बात मान ली. उसने ट्वीट कर कहा कि अगर हम जर्सी और सब्सक्रिप्शन कार्ड दोनों भेज दें तो? चलो उसका दिन बनाते हैं. आपको मैसेज कर रहे हैं. जिसमें यह तय कर सकें कि यह काम कैसे करना है. गोल दागने में केवल रोनाल्डो से पीछे वर्तमान में खेल रहे फुटबॉलरों में गोल दागने के मामले सुनील छेत्री दूसर नंबर पर हैं. उनके नाम 115 मैचों में 72 गोल हैं. उनसे आगे केवल क्रिस्टियानो रोनाल्डो हैं. उनके नाम 99 गोल हैं. साल 2005 में छेत्री पहली बार भारतीय फुटबॉल टीम के सदस्य बने थे. भारत में कोरोना वायरस के मामलों का स्टेटसHow about we send him both the jersey and a subscription card? Let’s make his day. Slide tackling into your DMs so we can figure out how to do this. https://t.co/gT2NvOV5ZU
— Netflix India (@NetflixIndia) May 3, 2020
Video: अजीत आगरकर का नाम लेकर ऑस्ट्रेलिया के स्पोर्ट्स चैनल फॉक्स क्रिकेट ने बड़ी गलती कर दी!