The Lallantop
Advertisement

जंगल वो जगह है, जहां बिल्ली भी लोमड़ी को घुड़क देती है

तस्वीरों में देखिए, जंगल कितना सुंदर होता है.

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो - thelallantop
pic
रुचिका
19 अगस्त 2017 (Updated: 21 अक्तूबर 2017, 03:58 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

फोटो इस दुनिया की सबसे खूबसूरत चीजों में से एक हैं. कितनी प्यारी होती हैं. यादों को संभालना हो, कोई भाव दिखाना हो, जिसे लिखा न जा सकता हो या कुछ और... फोटो हमेशा हमारे दिल के करीब होती हैं. 19 अगस्त को वर्ल्ड फोटोग्राफी डे होता है. इस मौके पर हम आपको दिखा रहे हैं वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर ऑफ द ईयर कॉन्टेस्ट में जीती हुई तस्वीरें. इन तस्वीरों में जानवरों के ऐसे पल कैद हैं, जो किसी भी हैरान कर दें. शुरू कीजिए.

#1. चोब राष्ट्रीय पार्क, बोट्सवाना (दक्षिण अफ्रीका) ये फोटो उस समय की है. जब एक जेब्रा अपने झुंड से अलग होकर शेर के इलाके में चला आता है. जैसे ही जेब्रा का बच्चा भागने की कोशिश करता है, उसे शेर पकड़ लेता है और उसके साथ खेलने लगता है. भले बाकी के शेर बाद में उसे मार देते हैं. लेकिन शिकार के साथ खेलने की हिंसक और थोड़ी अलग सी ये तस्वीर कैमरे में कैद हो जाती है.


lion
फोटो: अनफर्गेटेबल बिहेविअर/एनएचएम

#2. बिग चिपर, फिनलैंड इस फोटो में ये कठफोड़वा, तने के अंदर घोसला खोदते हुए बाहर आ रहा है. ये छेद लगभग 60cm का है. अगर किसी कठफोड़वी को ये घोसला पसंद आ जाता है तो वो इसी में हैप्पी वाली लाइफ बिताते हैं. अंडे देते हैं और यहीं उनके बेबी लोग बाद में चीं-चीं  करते हैं.


wood
फोटो: अनफर्गेटेबल बिहेविअर/एनएचएम

#3. क्रैश कॉल-अप, अर्जेंटीना

एक पैटागोनियन मारा को उसकी मां सूंघकर पहचान रही है. जब उसके दोनों जुड़वां बच्चों की पहचान हो जाए. तब वो उनको गुफा में ले जाकर दूध पिला सके. उसका साथी नजर रखे हुए है कि कोई चील या लोमड़ी नजर आए तो वो अपने बाकी साथियों को आगाह कर दे. इस प्रजाति के लगभग 20 जोड़े मिल-जुलकर, एक ही गुफा में रहते हैं.


judva
फोटो: अनफर्गेटेबल बिहेविअर/एनएचएम

#4. दी स्टैम्पीड, विक्टोरिया आइलंड, कनाडा

ये दृश्य टुंड्रा का है, जहां कस्तूरी बैलों के बीच भगदड़ हो रही है. ये जानवर तब तक भगदड़ नहीं मचाते, जब तक कोई भेड़िया उनके पीछे नहीं पड़ता. इनकी खासियत है कि ये किसी भी शिकारी का सामना एक साथ एक कतार में खड़े हो कर करते हैं. किसी भेड़िये के हमला करने पर ये सारे घेरा बना कर खड़े हो जाते हैं और केंद्र में अपने बछड़ों को रखते हैं.


ox
फोटो: अनफर्गेटेबल बिहेविअर/एनएचएम

#5. रिस्पैक्ट, क्रोनोट्स्की नेचर रिजर्व, रूस ये बिल्ली फोटोग्राफर की है. इस फोटो में बिल्ली लोमड़ी को चेतावनी देती हुई आक्रामक अंदाज में नज़र आ रही है.


meow
फोटो: अनफर्गेटेबल बिहेविअर/एनएचएम

#6. बोटो बॉल प्ले, रियो नीग्रो, अमेजॉन, ब्राजील इसमें एक नर डॉल्फिन मैकुकु नट फेंकता हुआ नजर आ रहा है. इस प्रजाति के नर ही ये बॉल फेंकने का खेल खलते हैं. ये किसी को भी बॉल बना कर खेलते हैं चाहें कोई लकड़ी हो, या मिट्टी, या एक कछुआ.


dolphin
फोटो: अनफर्गेटेबल बिहेविअर/एनएचएम

#7. दी पेंगुइन प्रोटेक्टर, अंटार्कटिका इसमें एक पेंगुइन विशाल पेट्रेल को भगाने की कोशिश कर रहा है. बच्चे एक जगह पर झुंड़ बना कर खड़े हो गए हैं, जबकि उनके माता-पिता समुद्र में खाना खोजने गए हैं. इसमें शिकारी भले ही छोटा दिख रहा हो लेकिन वो एक छोटे पेंगुइन को जान से मार सकता है. पेट्रेल गिद्धों की तरह काम करते हैं. लेकिन जब कोई शव उन्हें खाने को नहीं मिलता तो वो उन छोटे पेंगुइन को पकड़ने की कोशिश करते हैं जो अपने माता-पिता से अलग हो गए हों.


penguin
फोटो: अनफर्गेटेबल बिहेविअर/एनएचएम

#8. सैल्मन स्वाइप, काटमाई राष्ट्रीय पार्क, अलास्का एक मादा भालू नदी की उस जगह मछलियां पकड़ रही है, जहां बहाव बहुत तेज है. ये मछलियां सैल्मन हैं. गर्मियों के आखिर में दक्षिण अलास्का की ज्यादातर प्रजातियां, प्रशांत से अपने जन्म स्थान पर लौटते हुए नदी के आस-पास इकट्ठा होकर सैल्मन की दावत करती हैं.


bhalu
फोटो: अनफर्गेटेबल बिहेविअर/एनएचएम

#9. अ लिटिल स्विंगर, भारत दिन खत्म होने वाला है और लंगूरों का एक समूह पेड़ पर बैठा हुआ है. लेकिन इस बच्चे ने सोच लिया है कि इसे खेलना है.ये बच्चा दो लंगूरो की पूंछ पर झूल रहा है. लंगूर बड़े ही मिलनसार होते हैं. ये अपना काफी समय खेल-कूद को देते हैं, जो इनके शारीरिक विकास में मदद करता है.


langoor
फोटो: अनफर्गेटेबल बिहेविअर/एनएचएम

#10.मदर लिटल हैडफुल, चंबल नदी, भारत एक मादा घड़ियाल पानी से अपना सर बाहर निकाल रही है, वहीं उसके बच्चे उसके सर पर चढ़े हुए हैं. मादा जन्म के एक महीने बाद तक अपने बच्चों का ध्यान रखती है. जैसे ही बारिश का मौसम आता है वो बच्चों को नदी में नीचे खाना खिलाने ले जाती है.


ghariyal
फोटो: अनफर्गेटेबल बिहेविअर/एनएचएम


ये भी पढ़ें:

गिलहरियों को अपना हथियार बनाकर बॉयफ्रेंड से लिया बदला

इस प्लेन के संडास ने हर यात्री को धनी बना दिया

‘अपने बच्चों को बताओ ब्रिटेन में आज जो भी है वो लूट से आया है’

Advertisement