फिल्मी अवॉर्ड्स की वाट लगाने आया कोलावेरी डी
पुराना वाला कोलावेरी डी सुना है? तो ये वाला अच्छे से समझ आएगा. देख लो.
Advertisement

फोटो - thelallantop
देखो भैया जब साल खतम हुआ तो आ गई अवॉर्ड्स की बाढ़. हर चिंटू पपलू फिल्म, फिल्मकार, हीरो हिरोइन दौड़ में. फिर उनका ढेर सारा सियापा वगैरह. और रंगारंग कार्यक्रम के बाद अवॉर्ड उसको मिलना जिसका नाम उस पर सदियों पहले लिख गया था. नहीं तो बजरंगी भाईजान और सूरज पंचोली की वैल्यू कौन न समझे भाया.
फिल्मी अवॉर्ड्स से तंग आए बालक ने मस्त वीडियो बनाया है. कोलावेरी डी का स्पूफ. शुद्ध देसी गाने के इस वीडियो को अवॉर्ड मिलना चैये कि नहीं मिलना चैये. ये आपको देखना चैये फिर बताना चैये.
https://www.youtube.com/watch?v=nUcrGqr_e3A&feature=youtu.be