सोनाक्षी ने बताया, सलमान 50 की उम्र में 21 की एक्ट्रेस के साथ फिल्म क्यों कर लेते हैं?
बॉलीवुड में कभी 50 साल की एक्ट्रेस, 21 साल के एक्टर के साथ रोमांस करती क्यों नहीं दिखती?

2010. इस साल 'दबंग' रिलीज हुई थी. इस फिल्म से एक नए चेहरे और स्टार किड ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था. वो थीं सोनाक्षी सिन्हा. फिल्म में सोनाक्षी सलमान खान के अपॉजिट कास्ट की गई थीं. इस फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म इस साल 20 दिसंबर को रिलीज होने वाली है. फिल्म में सलमान और सोनाक्षी के अलावा 21 साल की साई मांजरेकर भी नज़र आएंगी. जो सलमान की गर्लफ्रेंड के रोल में होंगी. 'दबंग 3' से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही साई डायरेक्टर और एक्टर महेश मांजरेकर की बेटी हैं.

'दबंग 3' के एक गाने में सोनाक्षी सिन्हा के साथ डांस करते सलमान खान.
सोनाक्षी ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया. यहां उनसे पूछा गया कि फिल्मों में अक्सर 50 साल के एक्टर्स यंग एक्ट्रेस के साथ दिखते हैं. लेकिन ऐसी फिल्में नहीं बनती, न कहानियां लिखी जातीं हैं. जिनमें ज्यादा उम्र की हीरोइन यंग एक्टर्स के साथ नजर आएं. उनसे कहा गया कि सलमान 50 साल की उम्र में भी 21 साल की एक्ट्रेसेस के साथ फिल्मों में रोमांस करते नज़र आते हैं. क्या इंडस्ट्री में ये एज गैप उन्हें परेशान नहीं करता? मतलब कभी माधुरी दीक्षित ईशान खट्टर के साथ काम करते क्यों नहीं दिख जातीं . इसके जवाब में सोनाक्षी ने जो कहा. वो कई चीजों की कलई खोलता है. हमारे समाज की, बॉलीवुड की, एक्टर्स-एक्ट्रेसेज के एक ग़लत रीति-नीति को अपना लेने की.
सोनाक्षी से सवाल पूछा गया कि 50 साल का हीरो, 21 साल की हीरोइन के साथ रोमांस करता दिखता है. इसका उल्टा क्यों नहीं होता? सवाल आते ही सोनाक्षी अचकचा गईं, मानो इस दुनिया के पार का सवाल कर दिया गया हो. फिर रिपोर्टर से ही पूछ बैठीं. 'क्या आप ऐसा कुछ देखना चाहेंगी.' साथ ही इसे ऑड बताया. रिपोर्टर ने पलटकर पूछा कि जब 50 के सलमान 21 की एक्ट्रेस के साथ रोमांस करते दिखते हैं, तब क्यों ऑड नहीं लगता? सोनाक्षी का जवाब आया, मैंने कभी इस तरीके से सोचा ही नहीं. फिर कह बैठीं, आपको उनसे (सलमान खान) से पूछना चाहिए. वो ऐसा क्या खाते हैं या करते हैं, जो इतने जवान बने हुए हैं कि वो अपनी हर फिल्म में यंग एक्ट्रेसेस के साथ काम करते हैं. आगे सलमान की तारीफ़ की. इस बात के लिए कि वो अब तक शुरू जैसे ही काम करते आ रहे हैं. साथ ही कहा, अगर आपको समस्या है तो सलमान से कहिए.
बातों ही बातों में सोनाक्षी ने अपना पक्ष भी रखा. जब उनसे पूछा गया कि मिडिल ऐज एक्ट्रेसेस यंग एक्टर्स के अपॉजिट के साथ क्यों नजर नहीं आती हैं. तो उन्होंने कहा-
ये थोड़ा अजीब है. अगर मैं 50 साल की होती तो 22 साल की उम्र के हीरो के साथ रोमांस नहीं कर पाती. तो ये निजी राय है. इसलिए, ये पॉसिबल हो सकता है. मैं नहीं जानती.
अंत में सोनाक्षी ने ये भी कहा कि लोग 50 साल की एक्ट्रेस को यंग एक्ट्रेस के अपॉजिट नहीं देखना चाहते हैं, इसलिए ऐसी फिल्में नहीं बनती हैं. जनता का अधिकार है कि वो क्या देखना चाहते हैं और क्या नहीं. अंत तक आते-आते सोनाक्षी की बातों में सेन्स झलका. बताया कि हम ऐसे समाज में रहते हैं. जहां बड़े एक्टर के छोटी एक्ट्रेस से रोमांस करना नॉर्मल है, पर इससे ठीक उलट संभव नहीं हो पाता.
Video : कमांडो 3 ने होटल मुंबई और आयुष्मान खुराना की बाला के सामने भी इत्ती कमाई कर ली