उत्तराखंड (Uttarakhand) के ऊधमसिंह नगर जिला स्थित खटीमा (Khatima) शहर के सिविलअस्पताल में मगरमच्छ लाए जाने का मामला चर्चा में है. वाकया रविवार, 3 जुलाई का है.कुछ लोग एक मगरमच्छ को पकड़कर अस्पताल ले आए. एक्स-रे कराने के लिए. इन लोगों काकहना था कि मगरमच्छ के पेट में एक बच्चा है. उनका ये भी कहना था कि मगरमच्छ ने उनकेसामने बच्चे को निगला है.