केजरीवाल के दफ्तर में 'स्पेशल 26' की टीम का छापा!
CBI की रेड पर सोशल मीडिया ने मारी रेड़. धड़ाधड़ बने जोक्स.
Advertisement

Source- Fcebook
केजरीवाल के दफ्तर पर सीबीआई का छापा पड़ा. केजरीवाल हुमक के ट्विटर पर पहुंचे और ट्वीट दे मारा. मोदी को कायर और मनोरोगी कह दिया. पर गलती हुई कि 'psycopath' गलत लिख डाला. बस फिर क्या था लोगों ने मौज लेनी शुरू कर दी.
https://twitter.com/goyalsanjeev/status/676631596926013440
केजरीवाल इस छापे के बाद बड़े उखड़ से गए थे. इस बात पर भी न बख्शे गए.
https://twitter.com/khabarbaazi/status/676782248595578880
इधर फेसबुक पर छापा मारने वाली सीबीआई टीम के अगुआ की तस्वीर भी आ गई.
केजरीवाल के दफ्तर छापा मारने गई सीबीआई टीम की एक्सक्लूजिव तस्वीर! Posted by कटाक्ष on Monday, 14 December 2015
