The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Smriti Irani Hits Back At Congress Leaders Pawan Khera and Jairam Ramesh On allegations Of Illegal Bar

'कांग्रेस के अधेड़ों ने बेटी की इज्जत पर हमला किया', गोवा में अवैध बार के आरोपों पर स्मृति का जवाब

कांग्रेस ने लगाया था स्मृति ईरानी की बेटी पर गोवा में अवैध बार चलाने का आरोप. ईरानी ने कही कानूनी नोटिस भेजने की बात.

Advertisement
Smriti Irani
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी. (फोटो: इंडिया टुडे)
pic
मुरारी
23 जुलाई 2022 (Updated: 23 जुलाई 2022, 06:16 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने अपनी बेटी के ऊपर लगे गोवा में अवैध बार चलाने के आरोपों को नकार दिया है. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान स्मृति ईरानी ने भावुक होते हुए कहा कि कांग्रेस उनकी बेटी को इसलिए टारगेट कर रही है क्योंकि वो गांधी परिवार के खिलाफ बोलती हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ईरानी ने कहा कांग्रेस के दो अधेड़ पुरुष एक 18 साल की लड़की का चरित्र हनन करने के लिए जिम्मेदार हैं. उन्होंने कहा कि उनकी बेटी की गलती बस इतनी है कि उसकी मां राहुल गांधी और सोनिया गांधी के बारे में बात करती है. स्मृति ईरानी ने कहा,

"मेरी बेटी कॉलेज में पढ़ती है. वो बार नहीं चलाती है. कृपया पेपर्स चेक करें. मेरी बेटी का नाम कहां है? वो सूचना के अधिकार (RTI) के तहत मेरी बेटी पर आरोप लगा रहे हैं. मेरी बेटी राजनीति में नहीं है. वो एक स्टूडेंट के तौर पर सामान्य जिंदगी जीती है."

स्मृति ईरानी ने आगे कहा कि उनकी टीम कांग्रेस नेताओं जयराम नरेश और पवन खेड़ा को शाम तक कानूनी नोटिस भेजेगी. उन्होंने कहा कि वो कानून की अदालत और लोगों की अदालत में जवाब मांगेगी. ईरानी ने आगे कहा कि राहुल गांधी को अमेठी भेजा जाए, हम फिर राहुल गांधी को धूल चटाएंगे.

ये भी पढ़ें- सत्येंद्र जैन को लेकर स्मृति ईरानी का अरविंद केजरीवाल पर बड़ा हमला, 'देश के गद्दार की मदद क्यों?'

इससे पहले कांग्रेस पार्टी ने आरोप लगाया कि स्मृति ईरानी की बेटी जोइश ईरानी गोवा में एक अवैध रेस्त्रां चला रही हैं. पार्टी ने आरोप लगाया कि इस बार में फेक लाइसेंस के तहत एक बार चलाया जा रहा है. पार्टी के दिग्गज नेता पवन खेड़ा ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार को स्मृति ईरानी को हटा देना चाहिए. कांग्रेस की तरफ से आरोप लगाया गया कि बार के लिए फेक लाइसेंस उस व्यक्ति के नाम पर लिया गया, जिसकी 13 महीने पहले मौत हो चुकी है. पार्टी ने कहा कि जिस अधिकारी ने फेक लाइसेंस के खिलाफ नोटिस भेजा, उसे धमकाया जा रहा है.

वीडियो- ईडी के सामने पेश हुए राहुल गांधी, स्मृति ईरानी ने गांधी परिवार को घेरा

Advertisement

Advertisement

()