The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Smriti Irani questions arvind kejriwal over satyendra jain arrest by ED

सत्येंद्र जैन को लेकर स्मृति ईरानी का अरविंद केजरीवाल पर बड़ा हमला, 'देश के गद्दार की मदद क्यों?'

बुधवार 31 मई को स्मृति ईरानी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अरविंद केजरीवाल से कुछ तीखे सवाल पूछे हैं.

Advertisement
smriti irani satyendra jain
बाएं- स्मृति ईरानी, दाएं- सत्येंद्र जैन (फोटो- आजतक)
pic
ज्योति जोशी
1 जून 2022 (Updated: 1 जून 2022, 03:51 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता स्मृति ईरानी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर बड़ा हमला किया है. उन्होंने दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी के संबंध में केजरीवाल पर निशाना साधा है. बुधवार 31 मई को स्मृति ईरानी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अरविंद केजरीवाल से कुछ तीखे सवाल पूछे हैं.

क्या बोलीं स्मृति ईरानी?

प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्मृति ईरानी ने कहा-

"मेरा पहला सवाल अरविंद केजरीवाल जी से है, कि क्या वो ये बात साफ कर सकते हैं कि सत्येंद्र जैन ने 2010-16 तक 4 शेल कंपनियों के जरिए परिवार वालों के माध्यम से करोड़ो रूपये की मनी लॉन्ड्रिंग की या नहीं? क्या ये सच है कि सत्येंद्र जैन ने खुद एलान किया कि उन्होंने 2016 में अंकुश जैन के साथ 16 करोड़ रुपयों की मनी लॉन्ड्रिंग की. इनकम टैक्स ने रिजेक्ट किया कि ये पैसा वैभव जैन या अंकुश जैन का नहीं बल्कि सत्येंद्र जैन का है. निचली अदालत में ये कहा भी गया कि 16 करोड़ 39 लाख की मनी लॉन्ड्रिंग हुई है."

स्मृति ईरानी के सवालों का सिलसिला जारी रहा. उन्होंने आगे कहा, 

“क्या ये सही है कि सत्येंद्र जैन अपनी पत्नी के साथ शेयर होल्डिंग के जरिए शेल कंपनियों को कंट्रोल करते है? क्या ये सच है कि सत्येंद्र जैन के पास कराला, चन्नी, निजामपुर नार्थ वेस्ट इलाके में 200 बीघा जमीन है और ये उन अवैध कॉलोनियों के आसपास है जिन्हें रेगुलराइज किया गया था?”

इसके बाद केंद्रीय मंत्री ने ऐसी बात कही जो मीडिया की सुर्खी बन गया है. सीएम केजरीवाल से उन्होंने पूछा,

“केजरीवाल जी ने कहा था कि भ्रष्टाचार मतलब देश से गद्दारी. तो केजरीवाल जी क्या आप एक गद्दार की मदद कर रहे हैं? आज सत्येंद्र जैन करप्शन के चार्ज में मुख्य आरोपी हैं. क्या ऐसे व्यक्ति को पद पर बने रहना चाहिए?”

बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सत्येंद्र जैन को कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था. जैन पर हवाला के जरिए लेन-देन करने का आरोप है. सोमवार 30 मई को ED मुख्यालय में 6 घंटे की पूछताछ के बाद उनको गिरफ्तार कर लिया गया. उनके खिलाफ ये मामला पिछले 5 सालों से चल रहा है. मंगलवार 31 मई को इस मामले पर हुई अदालती सुनवाई के बाद सत्येंद्र जैन को 9 जून तक ईडी की हिरासत में भेजा दिया गया. 

देखें वीडियो- सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी पर कुमार विश्वास ने केजरीवाल से ये कह दिया

Advertisement

Advertisement

()