असम बाढ़ के बीच मालिनीबील गांव की ये तस्वीर क्या सरकार को नज़र नहीं आ रही?
मालिनी बिल. 10 से 15 हज़ार लोगों की आबादी वाले इस गांव में तकरीबन साल भर पानी भरा रहता है. असम में बाढ़ के बाद बाकी क्षेत्रों से पानी कम हो जाता, लोग अपने घर वापस चले जाते हैं.
रजत पांडे
11 जुलाई 2024 (Published: 10:48 PM IST)