जामा मस्जिद से लाल किले का किराया मांगा 6 हजार, विदेशी महिला के साथ दिल्ली में हुआ स्कैम
सिंगापुर की ट्रैवल व्लॉगर सिल्विया चान ने 26 जुलाई को अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया. जिसमें उन्होंने दिल्ली के खराब अनुभव को साझा किया.
Advertisement
देश की राजधानी दिल्ली में पर्यटकों के साथ बदसलूकी करने का मामला सामने आया है. घटना से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. वीडियो में एक ई रिक्शा चालक कुछ विदेशी महिला टूरिस्ट्स के साथ यात्रा के किराये के नाम पर स्कैम करता दीखता है. महिला ने इस घटना का वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. महिला ने अपने वीडियो में कहा कि वह स्थानीय चालकों का समर्थन करती हैं, लेकिन ऐसे अनुभव के बाद वो ऊबर जैसी सेवाओं को प्राथमिकता देना सुरक्षित मानती हैं. वीडियो देखकर यूजर्स ने तरह-तरह की प्रतिक्रिया दी है.