अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ के तीनों हत्यारों को प्रयागराज की नैनी जेल सेप्रतापगढ़ शिफ्ट किया गया है. प्रशासन ने ये फैसला सुरक्षा कारणों से लिया है. नैनीजेल में पुलिस को इनपुट था कि इन तीनों पर हमला हो सकता है. ऐसे में सुरक्षा केहवाले से सोमवार दोपहर सनी सिंह, अरुण मौर्य और लवलेश तिवारी को प्रतापगढ़ जेलशिफ्ट किया गया. दरअसल, नैनी जेल में अतीक का बेटा अली भी बंद है. ऐसे में किसी तरहकी गैंगवार न हो इसलिए तीनों की जेल बदली गई है.