The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Shivraj singh chouhan says dashmat rawat sudama video viral of their conversation sidhi incident update

'तुम मेरे दोस्त... सुदामा हो', पेशाब कांड के पीड़ित के साथ शिवराज का अब ये Video वायरल!

सीधी पेशाब कांड के पीड़ित से मध्य प्रदेश के सीएम ने क्या बड़ा वादा किया है?

Advertisement
Shivraj singh, Dashmat rawat, MP
शिवराज सिंह ने की दशमत रावत से बात (Twitter)
pic
रविराज भारद्वाज
7 जुलाई 2023 (Updated: 7 जुलाई 2023, 09:44 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj singh Chouhan) 6 जुलाई को पेशाब कांड के पीड़ित दशमत रावत से मिले. जिसके बाद सीएम ने पीड़ित के पैर धोए और शॉल ओढ़ाकर सांत्वना दी. इस पूरी घटना को लेकर सीएम ने पीड़ित से माफी भी मांगी. इस मुलाकात के दौरान सीएम शिवराज सिंह ने दशमत रावत के साथ बैठकर खाना भी खाया. इस दौरान दोनों की बातचीत का वीडियो वायरल हो रहा है.

खाने के दौरान शिवराज सिंह ने दशमत रावत से पूछा कि जो मकान है वो पुश्तैनी है? वो पूरा बना या नहीं? जिसका जवाब देते हुए दशमत ने कहा कि एक दीवार बाकी है. ये सुनते ही सीएम शिवराज ने कहा, 

‘उसको पूरा कर लेते हैं. घर अच्छे से बनवा लेते हैं. इसके अलावा कुछ और हो तो बताओ. तुम मुझसे नाराज तो नहीं हो?’

मुख्यमंत्री ने इसके आगे पीड़ित से कहा,

'इस घटना ने मुझे बहुत दुखी किया. तुम मेरे लिए सुदामा हो. गरीबी भगवान का रुप है. अब हम लोग दोस्त बन गए हैं. मैं संपर्क में रहूंगा. अब हम लोग मिलते रहेंगे.' 

इसके बाद सीएम ने पीड़ित से उसके आय के बारे में पूछा. जिसका जवाब देते हुए दशमत रावत ने कहा कि वो 400-500 रुपये कमाते हैं और इससे उनका घर चल जाता है.

शिवराज सिंह ने आगे पूछा,

‘बच्चे कहां पढ़ रहे हैं? वो किस क्लास में हैं? उनको छात्रवृत्ति मिलती है? बेटी लाडली लक्ष्मी है और उसको पढ़ाना है. बेटियां आगे बढ़ रही हैं. उनकी शादी जल्दी मत करना. बाकी कोई जरूरत पड़े तो बताना.’

इसके साथ ही सीएम शिवराज सिंह ने दशमत रावत से लाडली बहना योजना के बारे में पूछा कि इसके बारे में उनके गांव के लोगों को पता है या नहीं. लोग इससे खुश हैं या नहीं.

सीएम ने खुद शेयर किया वीडियो

इससे पहले सीएम शिवराज सिंह ने मुलाकात का वीडियो अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया. उस ट्वीट में सीएम शिवराज ने लिखा,

'यह वीडियो मैं आपके साथ इसलिए साझा कर रहा हूं कि सब समझ लें कि मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान है, तो जनता भगवान है. किसी के साथ भी अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. राज्य के हर नागरिक का सम्मान मेरा सम्मान है.’

इस मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री शिवराज ने एक और ट्वीट किया. जिसमें पीड़ित के साथ फोटो शेयर कर उन्होंने लिखा,

‘मन दुखी है. दशमत जी आपकी पीड़ा बांटने का यह प्रयास है. मैं आपसे माफी भी मांगता हूं, मेरे लिए जनता ही भगवान है.’

क्या है मामला?

बताते चलें कि सीधी में नशे में धुत प्रवेश शुक्ला पर सीढ़ियों पर बैठे एक आदिवासी युवक पर पेशाब करने का आरोप है. आरोपी सीधी के BJP विधायक केदारनाथ शुक्ला का प्रतिनिधि बताया गया, हालांकि विधायक की तरफ से इस बात से इनकार किया गया. लेकिन घटना का वीडियो वायरल होने के बाद विपक्षी कांग्रेस पार्टी सत्तारूढ़ BJP पर हमलावर हो गई. वहीं सरकार से मामले में कार्रवाई को लेकर सवाल पूछे जाने लगे. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आदेश के बाद आरोपी पर नेशनल सिक्योरिटी एक्ट (NSA) सहित कई धाराओं में केस दर्ज किया गया. अधिकारियों की तरफ से बताया गया कि वायरल वीडियो लगभग एक हफ्ते पुराना है. आपका शिवराज के इन वीडियोज पर क्या सोचना है, हमें कमेंट करके बताएं.

वीडियो: शरद पवार से मिलने पहुंचे राहुल गांधी, NCP के भविष्य को लेकर क्या बातें हुईं?

Advertisement

Advertisement

()