The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Shimla Mirchi trailer starring Rajkummar Rao, Rakul Preet singh and Hema Malini directed by Ramesh Sippy

'शिमला मिर्ची' ट्रेलर- क्या हो जब मां और बेटी को एक ही लड़के से प्यार हो जाए!

एक दौर में इंडिया के सबसे मशहूर फिल्ममेकर की इस फिल्म को बनने और रिलीज़ होने में 6 साल क्यों लग गए?

Advertisement
Img The Lallantop
फिल्म के तीन अलग-अलग सीन्स में हेमा मालिनी, राजकुमार राव और रकुल प्रीत सिंह.
pic
श्वेतांक
27 दिसंबर 2019 (Updated: 27 दिसंबर 2019, 02:17 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
2014 जब 'क्वीन' और 'यारियां' जैसी फिल्में रिलीज़ होने वाली थीं, तब एक फिल्म शुरू हुई थी. दिग्गज फिल्ममेकर कमबैक करने जा रहे थे. जब ये बन रही थी, तब फिल्म को काफी आउट ऑफ द बॉक्स सब्जेक्ट पर बेस्ड बताया जा रहा था. उस बात को 5 साल बीत चुके हैं. अब उस फिल्म का ज़िक्र दोबारा छिड़ा है. क्योंकि फाइनली वो रिलीज़ होने जा रही है. फिल्म का नाम 'शिमला मिर्ची'. फिल्म का ट्रेलर आया है, जिसमें लीडिंग एक्टर्स के बचकाने अपीयरेंस को छोड़कर बाकी सब ठीक लग रहा है. लेकिन किस बारे में है ये फिल्म?
फिल्म की कहानी
शिमला में नैना नाम की एक लड़की अपनी मां के साथ रहती है. लेकिन मम्मी की पर्नसल लाइफ में दिक्कतें हैं. वो अकेली और उदास रहती हैं. वजह अभी नहीं पता. नैना मम्मी को खुश रहने के फंडे बताती रहती है. तभी उसकी  लाइफ में एक लड़का आता है अवि. अवि की समस्या ये है कि वो बोल नहीं पाता कभी. अरे गूंगा नहीं, दिल की बात नहीं बोल पाता है. वो तीन मैजिकल वर्ड्स जो हैं, वो नैना से कहने में उसका गला सूख जाता है. अवि का दोस्त सलाह देता है कि जो कह नहीं सकते, उसे लिखकर भी बताया जा सकता है. अवि एक लव लेटर लिखता है और नैना के घर के लेटर बॉक्स में डाल देता है. लेकिन ये लेटर नैना के बदले उसकी मम्मी को मिल जाता है. माताजी को लगता है कि ये प्रेम पत्र उनके लिए ही आया है. अब मम्मी, नैना और अवि का लव ट्राएंगल बन जाता है. आगे ये सारा कुछ क्लीयर कैसे होता है, ये फिल्म की कहानी है. एक काउंटर नैरेटिव ये भी चल रहा है कि हो सकता है नैना की मां अवि और नैना को मिलाने के लिए ये सारे झोल-झाल कर रही हों. लेकिन असल मामला क्या है, ये फिल्म की रिलीज़ के बाद ही पता चलेगा.
 यहां अवि की कहानी 'आई' से आगे बढ़ ही नहीं पा रही. कई अटेम्प्ट में फेल हो चुका है.
यहां अवि की कहानी 'आई' से आगे बढ़ ही नहीं पा रही. कई अटेम्प्ट में फेल हो चुका है.

ट्रेलर कैसा है?
जैसे अगर आप कोई पुराना गाना देखते हैं, तो वीडियो देखते ही गाने की उम्र समझ आ जाती है. इस ट्रेलर के साथ भी कुछ वैसा ही है. थोड़ा सा पुराना सा लग रहा है. सबसे पहले जो चीज़ नोटिस में आ रही है, वो है एक्टर्स की अपीयरेंस. क्योंकि बीते पांच सालों में उनकी शक्ल और क्राफ्ट दोनों बदल (बेहतर हो) गई है. 2014 में जब ये फिल्म बननी शुरू हुई, तो वाकई में इस कॉन्सेप्ट  को बड़े अलग तरीके से लिया गया होगा. क्योंकि तब ऑफ बीट कॉन्टेंट और कमर्शियल मिलावट वाली क्रांति शुरू ही हो रही थी. लेकिन अब हम अपनी सोसाइटी के भीतर वाली इतनी सारी चीज़ें फिल्मों में देख चुके हैं कि मामला थोड़ा सा उबाऊ होने लगा है. इस कंडिशन में भी 'शिमला मिर्ची' का कॉन्सेप्ट तो नया लगता है लेकिन ट्रीटमेंट पुराना है. ट्रेलर के बाद हम एक्स्ट्रा क्रिटिकल नहीं हो रहे, बस देखकर क्या लगा, वो बता रहे हैं.
मां के अवि के साथ प्यार में पड़ जाने की खबर ब्रेक करती नैना.
मां के अवि के साथ प्यार में पड़ जाने की खबर ब्रेक करती नैना.

कौन-कौन काम कर रहा है?
फिल्म में अवि का रोल कर रहे हैं, राजकुमार राव. जब ये फिल्म बन रही थी, तब राज 'क्वीन' कर चुके थे. नैना के कैरेक्टर में हैं रकुल प्रीत सिंह. रकुल साउथ इंडियन फिल्मों में काम कर रही थीं लेकिन 2014 में उन्होंने 'यारियां' से अपना हिंदी फिल्म डेब्यू किया था. ये उनकी दूसरी हिंदी फिल्म होने वाली थी. नैना की मां के किरदार में हैं ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी. ये हेमा की भी कमबैक हिंदी फिल्म है. 2011 में वो आखिरी बार हिंदी फिल्म 'आरक्षण' में अमिताभ बच्चन के साथ नज़र आई थीं. हालांकि उन्होंने 2017 में आई तेलुगू फिल्म 'गौतमीपुत्र सातकर्णि' में काम किया था. इन तीनों के साथ शक्ति कपूर भी इस फिल्म का हिस्सा हैं. शक्ति 2019 में गोविंदा के साथ फिल्म 'रंगीला राजा' में दिखाई दिए थे.
अवि को रिझाने की कोशिश में लगीं उसकी भावी सासु मां.
अवि को रिझाने की कोशिश में लगीं उसकी भावी सासू मां.

किन्होंने बनाई है?
जिस दिग्गज फिल्ममेकर का ज़िक्र हमने इंट्रो में किया था, वो हैं रमेश सिप्पी. 'शोले' फेम रमेश सिप्पी. उन्होंने अपने करियर में 'अंदाज़' (1971), 'सीता और गीता' (1972), 'शान' (1980), 'शक्ति' (1982), 'ज़मीन' (1987) जैसी फिल्में डायरेक्ट कीं. उनके डायरेक्शन में बनी आखिरी फिल्म 1995 में रिलीज़ हुई थी. शाहरुख खान और रवीना टंडन स्टारर 'ज़माना दीवाना'. फिल्म डूब गई और रमेश ने डायरेक्शन से ब्रेक ले लिया. 20 साल बाद उन्होंने दोबारा डायरेक्टर की कुर्सी संभाली. लेकिन उनकी अगली फिल्म को रिलीज़ होने में तकरीबन 24-25 साल का समय लग गया.
अवि की शादी की बात चल रही है. लेकिन उसके घरवालों के नहीं पता कि दुल्हन मां है कि बेटी. आप सिचुएशन समझ रहे हैं न!
अवि की शादी की बात चल रही है. लेकिन उसके घरवालों के नहीं पता कि दुल्हन मां है कि बेटी. आप सिचुएशन समझ रहे हैं न!

कब आ रही है?
आ ही तो नहीं पा रही है. फिल्म की शूटिंग 2014 में हिमाचल प्रदेश में शुरू हुई थी. 2015 तक फिल्म निपट भी चुकी थी. फिर रिलीज़ में क्या दिक्कत आई? फिल्म को कोई खरीददार ही नहीं मिला. किसी ने इस फिल्म को खरीदकर रिलीज़ करने का रिस्क नहीं लिया. क्योंकि फिल्म में कोई बड़ा नाम नहीं था (उस समय राजकुमार और रकुल इतने बड़े स्टार्स नहीं थे). अब उस फिल्म को वायकॉम 18 स्टूडियो ने रिलीज़ करने का फैसला लिया है. लेकिन इसे बिना किसी हो-हल्ले और पब्लिसिटी के ही रिलीज़ किया जाएगा. ये हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि 27 दिसंबर, 2019 को फिल्म का ट्रेलर आया और 3 जनवरी, 2020 को ये फिल्म रिलीज़ होने वाली है. 6 दिन में मेकर्स चाहकर भी फिल्म को कायदे से प्रमोट नहीं कर पाएंगे. फिल्म कैसा परफॉर्म करेगी, ये पूरी तरह से फिल्म का कॉन्टेंट डिसाइड करेगा.
'शिमला मिर्ची' का ट्रेलर यहां देखिए:



वीडियो देखें: पंगा ट्रेलर- कंगना, जस्सी गिल और रिचा चड्ढा की इत्ती स्वीट फिल्म कि देखकर शुगर हो जाए

Advertisement