The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • shashi tharoor shares theodore...

कांग्रेसियों ने हमला किया तो शशि थरूर ने पलटकर कहा - "चेहरा धूल, पसीने और खून से सना है"

कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव को लेकर शशि थरूर को अपनी ही पार्टी में आलोचना का सामना करना पड़ रहा है.

Advertisement
shashi tharoor shares roosevelt speech
शशि थरूर (इंडिया टुडे) और थियोडोर रूजवेल्ट.
pic
दुष्यंत कुमार
23 सितंबर 2022 (Updated: 23 सितंबर 2022, 12:46 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने पार्टी अध्यक्ष चुनाव से पहले एक बेहद मशहूर भाषण का हिस्सा शेयर किया है. 22 सितंबर की देर रात ट्विटर पर शेयर किए इस भाषणा का टाइटल है 'THE MAN IN THE ARENA'. ये दरअसल अमेरिका के 26वें राष्ट्रपति थियोडोर रूजवेल्ट की एक स्पीच 'Citizenship in a Republic' का हिस्सा है, जो उन्होंने अप्रैल 1910 में फ्रांस में दी थी.

इसे रूजवेल्ट के कैरियर के सबसे बेहतरीन भाषणों में से एक माना जाता है. भाषण का जो हिस्सा शशि थरूर ने शेयर किया है, उसका भावार्थ कुछ यूं है,

"आलोचकों को प्रतिष्ठा नहीं मिलती; 
न उसे मिलती है जो एक मजबूत आदमी के गिरने पर उंगली उठाता है, 
या ये बताता है कि वो अपने काम बेहतर तरीके से कर सकता था. 
प्रतिष्ठा तो उस आदमी को मिलती है जो रणभूमि में खड़ा है; 
जिसका चेहरा धूल, पसीने और खून से सना है; 
जो बहादुरी से लड़ता है; जो गलती करता है; बार-बार असफल होता है; 
जो खुद को किसी नेक काम में खपा देता है; 
जिसे ये पता है कि अंत में मिलने वाली जीत की खुशी क्या होती है; 
और ये भी जानता है कि अगर वो सबसे बुरे हालात में कोशिश करते हुए असफल भी होता है, 
तो उसे उन बुजदिल और मरी हुई आत्माओं में नहीं गिना जाएगा 
जिन्हें न तो विजय का अनुभव है न पराजय का."

इस स्पीच के बहाने शशि थरूर ने उन लोगों को जवाब दिया है, जो उनके कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव लड़ने की संभावना को लेकर उनकी आलोचना कर रहे हैं. ये दिलचस्प है कि कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी अध्यक्ष चुनाव में ‘न्यूट्रल’ रहने की बात कर रही हैं और राहुल गांधी अध्यक्ष बनने के सवाल पर चुप हैं, इसके बावजूद शशि थरूर के चुनाव लड़ने पर पार्टी में ही तमाम आपत्तियां जताई जा रही हैं.

पहले खबरें आईंं कि शशि थरूर के गृह राज्य केरल में ही उन्हें अध्यक्ष चुनाव के लिए सपोर्ट नहीं मिल रहा है. इस दौरान कई राज्यों की कांग्रेस इकाइयों ने राहुल गांधी को ही फिर अध्यक्ष बनाने के प्रस्ताव पारित किए. इसी बीच 22 सितंबर को पार्टी के नेता और चर्चित प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने शशि थरूर पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए राहुल गांधी ही उनकी पहली पसंद हैं. लेकिन अगर वो ये पद नहीं चाहते तो फिर इसके लिए राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत बेहतर विकल्प हैं. गौरव वल्लभ ने ये तक कह दिया कि शशि थरूर की गहलोत से तुलना भी नहीं हो सकती.

इसके बाद देर रात थरूर ने थियोडोर रूजवेल्ट के भाषण के जरिये आलोचकों को ये जवाब दिया है.

कांग्रेस अध्यक्ष और राजस्थान मुख्यमंत्री पद पर क्या बोले सचिन पायलट? गहलोत और थरूर में किसे चुनेंगे?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement