The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • shahid kapoor Demanding 35 cro...

शाहिद कपूर कबीर सिंह के बाद जो फिल्म कर रहे हैं, उसके लिए लाइफ की सबसे तगड़ी फीस ले ली है

जानिए क्या है फिल्म की कहानी.

Advertisement
Img The Lallantop
साउथ एक्टर नानी ने 'जर्सी' में क्रिकेटर का रोल निभाया था और हिंदी रीमेक में क्रिकेटर के रोल में शाहिद कपूर होंगे.
pic
नेहा
14 अक्तूबर 2019 (Updated: 15 अक्तूबर 2019, 07:07 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
शाहिद कपूर ने अपनी पिछली सुपरहिट फिल्म कबीर सिंह के बाद अपनी फीस बढ़ा ली है. वो भी थोड़ी बहुत नहीं पूरी तीन गुनी करीब. और ये फीस वो ले रहे हैं अपनी अगली फिल्म में जो तेलुगू भाषा की हिंदी रीमेक है. दरअसल 'जर्सी' इसी साल रिलीज हुई एक स्पोर्ट्स ड्रामा मूवी है जिसे अब हिंदी में बनाया जा रहा है. इस फिल्म के लिए शाहिद काम कर रहे हैं. इस फिल्म को गौतम तिन्नानुरी डायरेक्ट करेंगे, जो तेलुगू फिल्म 'जर्सी' के डायरेक्ट भी थे. उन्होंने अपने एक स्टेटमेंट में कंफर्म किया है कि शाहिद उनकी फिल्म में लीड हीरो के रोल में होंगे. गौतम ने कहा,
'फिल्म के हिंदी रीमेक को लेकर मैं बहुत एक्साइटेड हूं. जर्सी का हिंदी रीमेक बनने के बाद देशभर के दर्शक फिल्म देख सकेंगे. और हिंदी ऑडियंस पर इस फिल्म का जादू चलाने के लिए शाहिद से अच्छी पसंद कोई नहीं सकती थी.' 
रिपोर्ट्स की मानें तो शाहिद को फिल्म की कहानी काफी पसंद आई है, लेकिन इस फिल्म के लिए भारी-भरकम फीस ले रहे हैं. फिल्म से जुड़े करीबी ट्रेड एक्सपर्ट ने बताया है कि उन्होंने फिल्म के लिए 35 करोड़ रुपए मांगे हैं. इसके अलावा वो फिल्म के प्रॉफिट शेयर का भी 30 परसेंट लेंगे. यानी रिलीज के बाद फिल्म का जितना भी फायदा होता है, उसमें भी उनकी हिस्सेदारी होगी. बात करें फिल्म की कहानी की तो ये एक क्रिकेटर की लाइफ स्टोरी होगी, जो टीम से बाहर होने के बाद दोबारा अपनी जगह बनाने की कोशिश करता है. 'जर्सी' में उसका संघर्ष दिखाया जाएगा. शाहिद फिल्म में लीड रोल में होंगे और कबीर सिंह की तरह इस फिल्म में भी अपने रोल को अपने अंदाज में करेंगे. साउथ एक्टर नानी ने तेलुगू वर्जन 'जर्सी' में क्रिकेटर का रोल निभाया था. और उनके अपॉजिट थीं श्रद्धा श्रीनाथ. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी और क्रिटिक्स को भी काफी पसंद आई थी. इसकी हिंदी रीमेक 20 अगस्त 2020 तक रिलीज होगी.
देखें वीडियो- शाहिद कपूर ने कबीर सिंह की बुराई करने वालों को रनबीर कपूर की फिल्म का उदाहरण दिया है

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement