'बदसूरत' है, बच्चे डर जाएंगे, स्कूल में एडमिशन नहीं होगा!
आठ साल पहले आग में बुरी तरह झुलस गई थी बच्ची. लेकिन समाज उसे कब तक जलाएगा?
Advertisement

फोटो - thelallantop
राजस्थान के धौलपुर में एक 11 साल की बच्ची को कोई स्कूल एडमिशन नहीं दे रहा. प्रिंसिपल लोग बताते हैं कि ये लड़की इतनी 'बदसूरत' है, कि बच्चे इसे देखकर डर जाते हैं. 'आज तक' चैनल पर खबर चलने और जिला शिक्षा अधिकारी के इंट्रेस्ट दिखाने के बाद एडमिशन तो हो गया. लेकिन बच्ची आगे कौन कौन से संकट का सामना करेगी, ये अपनी सोसाइटी की बनावट देखकर हम समझ सकते हैं.

आठ साल पहले का हादसा
धौलपुर जिले की सीताराम कॉलोनी में रहते हैं वीरेंद्र कुशवाहा. उनकी 11 साल की बच्ची है. नाम है प्रिया. आठ साल पहले बड़े भारी हादसे से गुजरी. 24 दिसंबर सन 2007 की बात है. तब वो बहुत छोटी थी. इस दिन सुबह उसके पापा काम पर गए थे. मां नहाने और बड़ी बहन सो रही थी. और ये बच्ची अंगारों से भरे अलाव में मुंह के बल गिर गई. चेहरा और उंगलियां बुरी तरह झुलस गए.