The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • School principal forcibly removed from chair as replacement takes over

यूपी के स्कूल में नई प्रिंसिपल आईं तो पुरानी प्रिंसिपल को कुर्सी समेत उठाकर बाहर निकाल दिया

मॉरिस एडगर दान, जो खुद को इस स्कूल का प्रबंधक बताते हैं, अपने समर्थकों के साथ मंगलवार को स्कूल पहुंचे. उन्होंने जबरदस्ती मौजूदा प्रिंसिपल पारुल के चैंबर में घुसकर उन्हें हटा दिया और एक नई प्रिंसिपल को पदभार ग्रहण करवा दिया. इस दौरान स्कूल में जमकर हंगामा हुआ.

Advertisement
School principal forcibly removed from chair (screengrab)
प्रयागराज में बिशप जॉनसन गर्ल्स इंटर कॉलेज की प्रिंसिपल को जबरन कुर्सी से बेदखल किया गया. (स्क्रीनग्रैब)
pic
निहारिका यादव
5 जुलाई 2024 (Updated: 6 जुलाई 2024, 03:53 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

प्रयागराज के बिशप जॉनसन गर्ल्स हाई स्कूल में प्रिंसिपल की कुर्सी को लेकर बीते मंगलवार को जमकर हंगामा हुआ. इस हंगामे का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें मॉरिस एडगर दान नाम के व्यक्ति अपने समर्थकों के साथ स्कूल में घुसते हुए और मौजूदा प्रिंसिपल पारुल सोलोमन को कुर्सी से हटाते हुए दिखाई दे रहे हैं. 20-25 मिनट तक चले हंगामे में आरोपियों ने प्रिंसिपल पारुल को कुर्सी से हटाने के लिए धक्का-मुक्की तक की. वो फिर भी नहीं हटीं तो उन्हें कुर्सी समेत उठाकर रूम से बाहर निकाल दिया गया.

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना 2 जुलाई की है. मॉरिस एडगर दान, जो खुद को इस स्कूल का प्रबंधक बताते हैं, अपने समर्थकों के साथ मंगलवार को स्कूल पहुंचे. उन्होंने जबरदस्ती मौजूदा प्रिंसिपल पारुल के चैंबर में घुसकर उन्हें हटा दिया और एक नई प्रिंसिपल को पदभार ग्रहण करवा दिया. इस दौरान स्कूल में जमकर हंगामा हुआ.

ये भी पढ़ें- बिहार में 12 पुल ढहने की वजह पता चल गई, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने खुद बताया

मॉरिस एडगर दान का दावा है कि उन्हें स्कूल का प्रबंधक नियुक्त किया गया है, जबकि मौजूदा प्रिंसिपल का कहना है कि उन्हें हटाने की कोई प्रक्रिया नहीं है. इस घटना को लेकर पारुल ने बिशप मॉरिस एडगर दान और अन्य लोगों पर लूट, धमकी और बदसलूकी का आरोप लगाते हुए पुलिस में तहरीर दी है. 

रिपोर्ट के मुताबिक, घटना के तीन वीडियो सामने आए हैं. पहले वीडियो में दिख रहा है कि स्कूल की प्रिंसिपल बाहर से ताला लगवाकर अंदर कमरे में बैठी हैं. वहीं, बिशप मॉरिस एडगर समेत 15-20 लोग कमरे के बाहर खड़े हैं. इस बीच एक व्यक्ति हथौड़े से ताला तोड़ देता है.

दूसरे वीडियो में दिखता है कि बिशप समेत 5-10 लोग प्रिंसिपल ऑफिस में घुसते हैं. एक शख्स प्रिंसिपल को धमकाने लगता है. प्रिंसिपल और इस शख्स के बीच कहासुनी होने लगती है.

तीसरी फुटेज में देखा जा सकता है कि प्रिंसिपल का मोबाइल छीनने का प्रयास हो रहा है. इस दौरान प्रिंसिपल ‘डोंट टच मी’ बोलती रहीं. तभी एक महिला उनका मोबाइल छीन लेती है, फिर जबरन उन्हें कुर्सी से हटा दिया जाता है. इसके बाद प्रिंसिपल सामने वाली कुर्सी पर बैठ जाती हैं. तो उनके साथ धक्का-मुक्की होने लगती है. उन्हें कुर्सी सहित उठाकर बाहर कर दिया जाता है. इसके बाद दूसरी महिला प्रिंसिपल कुर्सी पर बैठ जाती हैं.

मामले पर मॉरिस एडगर दान ने प्रिंसिपल पारुल की नियुक्ति को अवैध बताया है. और आरोप लगाया कि वो जबरन प्रिंसिपल पद से नहीं हट रहीं थीं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

वीडियो: रोहित, हार्दिक की मुंबई में गजब केमेस्ट्री

Advertisement

Advertisement

()