The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • saharanpur woman husband second marriage love triangle story uttar pradesh

पति की दूसरी शादी कराने की ऐसी जिद कि थाने पहुंच गई पत्नी, क्या है पूरा मामला?

शादीशुदा शख्स को मोहल्ले की एक लड़की से प्यार हो गया. इस पर पत्नी डांटने की बजाय लड़की के घर रिश्ता लेकर पहुंच गई.

Advertisement
saharanpur woman husband second marriage love triangle story uttar pradesh
पति की दूसरी शादी कराने पर अड़ी पत्नी (सांकेतिक फोटो- आजतक)
pic
लल्लनटॉप
22 फ़रवरी 2024 (Published: 08:29 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश में सहारनपुर (Saharanpur) के थाने में एक महिला एक शिकायत लेकर पहुंची. पुलिस से कहने लगी कि उसे अपने पति की दूसरी शादी करानी है. बोली कि अगर उसके पति ने अपनी पसंद की लड़की से दूसरी शादी नहीं की तो वो डिप्रेशन में आ जाएगा. पुलिस से बोली- प्लीज आप उनकी शादी करा दीजिए.

आजतक से जुड़े राहुल कुमार की रिपोर्ट के मुताबिक, मामला थाना बाजार इलाके का है. महिला का कहना है कि कुछ दिनों से उसका पति काफी परेशान था. जब महिला ने वजह जानने की कोशिश की तो शख्स बात टालता गया. बहुत जोर दिया, तब जाकर पति ने बताया कि उसे मोहल्ले की एक लड़की से प्यार हो गया है और वो उससे शादी करना चाहता है. पति ने कथित तौर पर ये भी कह दिया कि अगर उस लड़की से उसकी शादी नहीं हुई तो वो मर जाएगा.

ये भी पढ़ें- पति ने तलाक के लिए पत्नी से मांग ली किडनी, कोर्ट का फैसला आ गया... 

ये कहने की ही देर थी कि महिला अपने पति की खुशी के लिए दूसरी लड़की के घर रिश्ता लेकर पहुंच गई. लड़की के घरवालों ने जब ये बात सुनी तो वो हैरान रह गए. उन्होंने कथित तौर पर महिला को डांट कर घर से भगा दिया. जब महिला को कोई दूसरा रास्ता नहीं दिखा तो वो सीधे थाने पहुंच गई. पुलिस से दूसरी शादी करवाने की विनती करने लगी. पुलिस ने महिला को समझाने की कोशिश की लेकिन वो अपने पति की दूसरी शादी कराने पर अड़ी रही.

ये भी पढ़ें- शादी के दो साल तक पति ने शारीरिक संबंध नहीं बनाए, पत्नी ने केस कर दिया

खबर है कि कुछ वक्त पहले दूसरी लड़की महिला के घर पर काम करने आती थी. तब महिला प्रेग्नेंट थी और घर के काम में मदद के लिए लड़की को बुलाया करती थी. इसी दौरान महिला का पति और वो लड़की करीब आ गए. 

Advertisement

Advertisement

()