The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • man demanded kidney from wife strange divorce case

पति ने तलाक के लिए पत्नी से मांग ली किडनी, कोर्ट का फैसला आ गया...

इस पूरे मामले पर मेडिकल एक्सपर्ट्स ने जो कहा उसकी जानकारी सबको होनी चाहिए.

Advertisement
man asked his kidney back after divorce
मामले में कोर्ट का फैसला आ गया है. (सांकेतिक तस्वीर: इंडिया टुडे)
pic
रवि सुमन
20 फ़रवरी 2024 (Updated: 20 फ़रवरी 2024, 08:00 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

तलाक  के इस मामले में सेटलमेंट के तौर पर पैसे, गाड़ी, घर या जमीन की मांग नहीं की गई है. बल्कि मांग की गई है, किडनी की. पत्नी बीमार थीं. उनकी दोनों किडनी खराब हो गई थी. पति ने अपनी एक किडनी पत्नी को डोनेट कर दी. पत्नी की जान बच गई. लेकिन फिर एक रोज मामला तलाक तक पहुंचा. पत्नी ने पति से तलाक मांगा तो पति ने सेटलमेंट के तौर पर अपनी डोनेट की हुई किडनी वापस मांग ली. किडनी वापस नहीं देने की सूरत में पति ने 1.2 मिलियन पाउंड यानी लगभग 12 करोड़ रुपए मांग लिए. मामले में अब कोर्ट का फैसला आ गया है.

डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, डॉ रिचर्ड बतिस्ता नाम के एक शख्स ने 1990 में डॉनेल नाम की एक महिला से शादी की थी. दोनों के तीन बच्चे हुए. फिर 2001 में रिचर्ड ने पत्नी की बीमारी के कारण उन्हें एक किडनी डोनेट करने का फैसला किया. रिचर्ड ने कहा कि उस वक्त उनकी प्राथमिकता अपनी पत्नी की जान बचाना था. इसके 4 साल बाद उनकी पत्नी ने तलाक मांग लिया. रिचर्ड बतिस्ता ने अपनी पत्नी पर अफेयर का आरोप लगाया. साथ ही तलाक के लिए किडनी वापस करने की शर्त रख दी.

ये भी पढ़ें: तलाक के बाद पाकिस्तानी फैन्स ने सानिया मिर्जा के सपोर्ट में क्या-क्या कहा?

रिपोर्ट के मुताबिक, मेडिकल एक्सपर्ट्स ने इससे साफ इनकार कर दिया. कहा कि किडनी वापस करना संभव नहीं है. इससे महिला की जान जा सकती है. साथ ही एक्सपर्ट्स ने ये भी कहा कि किडनी डोनेट करने के बाद अब वो महिला के शरीर में है. इसलिए अब वो किडनी डॉनेल की है ना कि रिचर्ड की.

कोर्ट ने फटकार दिया

पति की इस अजीब मांग पर नासाउ काउंटी सुप्रीम कोर्ट ने सख्त फैसला सुनाया. उनकी कोई भी मांग नहीं मानी गई. कोर्ट ने दस पन्नों के फैसले में कहा कि पति की मांग कानून के अनुसार किए जाने वाले समाधान के विपरीत है. ये भी कहा गया कि इस बात की भी संभावना है कि ऐसी मांगों के कारण पति किसी आपराधिक मुकदमे में फंस जाए.

वीडियो: "तलाक नहीं, 'ख़ुला' हुआ है" सानिया के पिता ने बताया- टूट गई शादी

Advertisement

Advertisement

()